कानपुर. कोरोना वायरस के नए वेरिएंट की वजह से यूरोप और अफ्रीकी देशों में एक बार फिर दहशत पैदा हो गया है. जिसे लेकर अब Team India के अगले महीने के दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर चिंता पैदा हो गई है. वहीं, अब खबर मिल रही है कि आने वाले दिनों में खिलाड़ियों के लिए क्वारंटीन के नियमों में बदलाव हो सकता है.

टीम जाएगी दक्षिण अफ्रीका

टीम इंडिया को 17 दिसंबर से शुरू होने वाले अपने तकरीबन 7 हफ्ते के दौरे में 3 टेस्ट, 3 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलना हैं. ये मैच चार वेन्यूज जोहानिसबर्ग, सेंचुरियन, पार्ल और केपटाउन में खेले जाएंगे. दक्षिण अफ्रीका के उत्तरी हिस्से में मामले बढ़ रहे हैं और टेस्ट सीरीज के कम से कम दो मैदानों जोहानिसबर्ग और प्रिटोरिया (सेंचुरियन के करीब) में इस नए वेरिएंट की चपेट में आ सकते हैं.

क्या रद्द होगा भारत का दक्षिण अफ्रीकी टूर?

BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने शुक्रवार को मीडिया से कहा कि ‘देखिए जब तक हमें क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) से वहां के हालात का पता नहीं चल जाता, तब तक हम अपने अगले कदम के बारे में नहीं बता पाएंगे. मौजूदा प्रोग्राम के मुताबिक भारतीय टीम को मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद 8 या 9 दिसंबर को रवाना होना है.’

इसे भी पढ़ें – IPL 2022 : इन 5 प्लेयर्स को मिल सकती है Ahmedabad टीम की जिम्मेदारी, बन सकते हैं कप्तान … 

नए कोरोना वेरिएंट से खतरा

BCCI भले ही मौजूदा वक्त में दक्षिण अफ्रीकी टूर को लेकर कुछ नहीं कहना चाहता है, लेकिन अगले कुछ दिनों में वह CSA से नए प्रकार बी.1.1.529 के बारे में बात कर सकता है जिसने पूरी दुनिया को सतर्क कर दिया है.

नीदरलैंड ने रद्द किया दक्षिण अफ्रीकी दौरा

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के सामने आने के बाद नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने बड़ा फैसला दिया है. डच बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा रद्द कर दिया. इसके साथ ही अपनी टीम को टूर से वापस घर भेजने का फैसला किया है. अब क्या इस खबर का असर टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे पर भी पड़ेगा, ये बड़ा सवाल बन गया है.

चार्टर्ड प्लेन से भजेंगे खिलाड़ी?

BCCI अधिकारी ने संकेत दिए कि भले ही खिलाड़ियों को मुंबई से जोहानिसबर्ग चार्टर्ड प्लेन से भेजा जाएगा लेकिन बदले हुए हालात में उन्हें 3 या 4 दिन के कड़े क्वारंटीन पीरियड में रहना पड़ सकता है. BCCI अधिकारी ने कहा, ‘पहले कड़े क्वारंटीन का कोई प्रावधान नहीं था लेकिन निश्चित तौर पर खिलाड़ी बायो बबल में रहेंगे. अब दक्षिण अफ्रीका में मामले बढ़ रहे हैं और यूरोपीय यूनियन ने भी अस्थाई तौर पर वहां की उड़ानें रद्द कर दी हैं, हमें इन पहलुओं पर गौर करने की जरूरत है.’

इसे भी पढ़ें – VIDEO … जब बॉडीगार्ड शेरा ने कहा – जिस दिन इस सरदार की हटेगी ना सबकी फटेगी, सलमान बोले -आज तो ये गया … 

दक्षिण अफ्रीका में है इंडिया ए टीम

इंडिया ए टीम अभी दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है. मीडिया ने भारत ए टीम के साथ ब्लोमफोंटेन में प्रशासनिक अधिकारी से संपर्क किया. उन्होंने कहा कि ‘हमें यहां पहुंचने पर कड़े क्वारंटीन से नहीं गुजरना पड़ा था, क्योंकि हम चार्टर्ड प्लेन से आए थे और बायो बबल में रह रहे थे. नए मामले पाए जाने के बाद क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की मेडिकल टीम ने यहां हमारे प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.’

‘फिक्र करने की जरूरत नहीं’

इस अधिकारी ने फोन पर कहा कि ‘हमें कहा गया है कि चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि जहां मामले पाए गए हैं. वो इलाका ब्लोमफोंटेन से काफी दूर है जहां हमें अपने अगले 2 मैच भी खेलने हैं.’ उन्होंने ये भी बताया कि शुक्रवार तक भारत ए टीम को BCCI से किसी तरह के निर्देश नहीं मिले थे.

भारत vs दक्षिण अफ्रीका 2021-22  पूरा शेड्यूल

पहला टेस्ट – वांडरर्स, जोहानिसबर्ग – 17 से 21 दिसंबर
दूसरा टेस्ट – सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन – 26 से 30 दिसंबर
तीसरा टेस्ट – वांडरर्स, जोहानिसबर्ग -3 से 7 जनवरी

पहला वनडे – बोलैंड पार्क, पार्ल – 11 जनवरी
दूसरा वनडे – न्यूलैंड्स, केपटाउन – 14 जनवरी
तीसरा वनडे – न्यूलैंड्स, केपटाउन – 16 जनवरी

पहला टी-20 – न्यूलैंड्स, केपटाउन – 19 जनवरी
दूसरा टी-20 – न्यूलैंड्स, केपटाउन – 21 जनवरी

तीसरा टी-20 – बोलैंड पार्क, पार्ल – 23 जनवरी
चौथा टी-20 – बोलैंड पार्क, पार्ल – 26 जनवरी