मुंबई. इस हफ्ते, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर बहुप्रतीक्षित ज्ञान-आधारित गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ प्रस्तुत करेगा केबीसी जूनियर्स, जिसमें 8 से 15 वर्ष के प्रतिभाशाली बच्चे अपनी बुद्धिमत्ता का प्रदर्शन करते हुए रोमांचक चुनौतियों का सामना करेंगे.
इन्हीं होनहार प्रतिभाओं में से एक होंगी बेंगलुरु, कर्नाटक की इशिता गुप्ता. 7वीं कक्षा में पढ़ रहीं इशिता की बुद्धिमत्ता कुछ सबसे तेज़ बुद्धि वाले लोगों को भी टक्कर दे सकती है, और अब यह नन्हीं कंटेस्टेंट 1 करोड़ के सवाल का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
गेम के दौरान, इशिता अमिताभ बच्चन को बताएँगी कि उन्हें फैशन में गहरी रुचि है और स्किनकेयर करना बहुत पसंद है. उन्हें हर महीने 500 रुपए की पॉकेट मनी मिलती है, जिसे वे बचाकर बाद में स्किनकेयर प्रोडक्ट्स पर खर्च करती हैं. वे यह भी बताती हैं कि उन्हें अमिताभ बच्चन का फैशन सेंस बहुत पसंद है, खासकर कैसे मैजेंटा और मॉव जैसे चमकीले रंग उन पर खूब जचते हैं.
इशिता श्री बच्चन से पूछेंगी, “सर, आपने यह जैकेट कहाँ से ली है? यह वाकई बहुत अच्छी लग रही है!” इस पर श्री बच्चन मुस्कुराते हुए जवाब देंगे, “सच कहूँ, तो मुझे भी नहीं पता कि यह जैकेट कहाँ बनी है. जब मैं यहाँ काम पर आता हूँ, तो सिर्फ पायजामा-कुर्ता पहनकर आता हूँ. लेकिन यहाँ पहुँचने के बाद, यहाँ की टीम के लोग मुझे ये कपड़े पहनने को देते हैं. ये हमारे नहीं हैं, यह सब टीम ने दिया है. हमारी कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर प्रियाजी यह सब तैयार करती हैं. चूँकि, आपको फैशन डिज़ाइनिंग का इतना शौक है, इसलिए गेम खत्म होने के बाद, मैं आपकी उनसे मुलाकात करवाऊँग, फिर आप उन्हें कुछ फैशन टिप्स दे सकती हैं.”
इशिता आगे पूछेंगी कि क्या अमिताभ बच्चन स्किनकेयर करते हैं. इस पर उन्होंने अंदाज में जवाब देते हुए कहेंगे, “मैं सिर्फ सरसों का तेल लगाता हूँ, और कुछ नहीं. आजकल की युवा पीढ़ी ही यह सब करती है.” फिर हँसते हुए कहते हैं, “हे भगवान, आज की पीढ़ी से बचाओ हमको!”
यह देखना वाकई दिलचस्प होगा, जब इशिता 1 करोड़ रुपए के सवाल का सामना करती नज़र आएँगी.