शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने 163 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत से एक बार फिर से सरकार बनाई है। तो वहीं कांग्रेस करारी हार का सामना करना पड़ा है। चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं ने जीत के बड़े-बड़े दावे किए थे। लेकिन जब परिणाम सामने आए तो प्रदेश से कांग्रेस का सूफड़ा साफ़ हो गया। वहीं चुनाव से पहले कांग्रेस के कई ऐसे नेता भी थे जिन्होंने खुद की परवाह किए बिना जो मन में आया बोल दिया। ऐसे ही एक नेता है फूल सिंह बरैया जिन्होंने कहा था कि अगर बीजेपी की 50 सीट भी आई तो वो भोपाल में राजभवन के सामने खड़े होकर अपना मुंह काला कर लेंगे।
वहीं अब जब बीजेपी प्रचंड बहुमत से प्रदेश में एक तरफा जीत हासिल कर चुकी है तो बीजेपी ने कांग्रेस नेता ने तंज कसा है। बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने X पर ट्वीट करते हुए कहा कि फूलसिंह बरैया जी भाजपा की इन चुनावों में 163 सीट आई है , 50 से तीन गुना ज़्यादा। आप अपनी घोषणा के अनुसार “ट्रिपल मुँह काला” करने राजभवन के सामने कब आ रहे है ? सलूजा ने आगे लिखा चिंता मत करियेगा आप तो बस आ जाइये , मुँह काला करने के लिये काले रंग की व्यवस्था भी हम कर देंगे।
दरअसल बीएसपी छोड़ कांग्रेस में आए फूलसिंह बरैया ने दावा किया था कि 2023 के चुनाव में MP में BJP को 50 सीटें भी नहीं मिलेंगी। अगर 50 से ज्यादा सीटें मिलीं तो मैं राजभवन के सामने खड़ा होकर अपना मुंह काला कर लूंगा। बरैया ने यह भी कहा था कि वो अपने दावे और मुंह काला करने के बयान पर कायम रहेंगे। अब देखना होगा कि कांग्रेस नेता अपने बयान पर कायम रहते है कि नहीं।