स्पोर्ट्स डेस्क- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को करारी शिकस्त मिली सीरीज के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में तो भारतीय टीम ने जबरदस्त कमबैक किया था. पहली पारी में बढ़त भी हासिल की थी लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि इस तरह से पहली पारी में बढ़त लेने के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज दूसरी पारी में धराशाई हो जाएंगे और शर्मनाक रिकॉर्ड के साथ हार मिलेगी. टीम इंडिया के बल्लेबाज मैच के दूसरी पारी में महज 36 रन पर ही ढेर हो गए. टीम को करारी शिकस्त मिली इस हार के बाद जहां भारतीय टीम की हर जगह आलोचना हो रही है. भारतीय टीम के बल्लेबाजों की आलोचना हो रही है, तो वहीं दूसरी ओर बीसीसीआई भी चिंतित है इस बीच खबरें आई थी कि पूर्व भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकते हैं और वहां ऑस्ट्रेलिया में इंडियन बल्लेबाजों की मदद करेंगे. लेकिन इसी बीच बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का इसे लेकर बयान आया है.
जानिए क्या है सच्चाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा है कि टीम इंडिया के मौजूदा प्रदर्शन से हम खुश नहीं हैं, यह कोई अच्छा स्कोर नहीं था और हम इस बात को लेकर वाकई चिंतित हैं बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शा भी इस बात को लेकर काफी चिंतित हैं और दोनों इस चीज को लेकर कुछ योजना भी बना रहे हैं, जिससे कि प्रदर्शन में सुधार हो सके यह काम टीम मैनेजमेंट के संपर्क में रहते हुए ही किया जा रहा है इस चीज को लेकर आशावादी हूं और उम्मीद करता हूं कि बेहतर होगा क्या राहुल द्रविड़ ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम की मदद करने के लिए जाने वाले हैं इस सवाल पर उन्होंने कहा कोई भी ऑस्ट्रेलिया नहीं जा रहा है हमारा प्रदर्शन पहली पारी में मेजबान के आगे अच्छा था हमने बढ़त बनाई थी लेकिन दूसरी पारी में हमारी बल्लेबाजी बिखर गई ऐसा कभी-कभी हो जाता है इसके बाद सही उपाय किए गए हैं.
मुझे ऐसा लगता है कि हमारे खिलाड़ी अपना प्रदर्शन बेहतर करने की क्षमता रखते हैं और वह मेलबर्न के विकेट की स्थिति पर जरूर ध्यान देंगे इसी के हिसाब से मैच में टीम को उतारा जाएगा हम सभी इस पर काम कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया का दौरा हमेशा ही चुनौतीपूर्ण होता है और अगर आप के प्रदर्शन पर जाएंगे तो ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का सामना करना काफी मुश्किल होता था अब भारतीय टीम में इतनी बहादुरी दिखाई है और उन्होंने आस्ट्रेलिया में खेलना शुरू किया है विराट गैर मौजूद रहेंगे लेकिन बाकी खिलाड़ी भी काफी योग्य है और मुझे लगता है कि टीम बेहतर प्रदर्शन जरूर करेगी।
बहरहाल अब टीम इंडिया के सामने सीरीज के बाकी बचे मुकाबले में चुनौतियां कई हैं, क्योंकि पहले ही टीम सीरीज के पहले टेस्ट मैच में हार गई है तो उसका मनोबल गिरा है, और अब विराट कोहली भी स्वदेश वापस लौट चुके हैं सीरीज के बाकी मैच में नहीं रहेंगे ऐसे में नंबर चार पर भी एक बल्लेबाज की जरूरत होगी जो विराट कोहली की कमी को भर सके, जो इतना आसान नहीं होगा।