रायपुर. कर्नाटक में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. फिलहाल जो रुझान और परिणाम के टेबल अलग-अलग चैनल में दिखाए जा रहे हैं उसमें से ज्यादातर में भाजपा 110 सीटों के आसपास जीतती नजर आ रही है. 12 बजकर 50 मिनट पर प्रमुख चैनल की टैली इस तरह थी-
ABP NEWS
PARTTY SEAT
BJP- 109
CONG – 71
JDS – 40
OTH – 02
NDTV
PARTTY SEAT
BJP- 108
CONG – 71
JDS – 41
OTH – 02
AAJ TAK
BJP- 106
CONG – 73
JDS – 41
OTH – 02
TV9 KARNATAK
BJP- 108
CONG – 72
JDS – 40
OTH – 02
इस तरह भाजपा सबसे बड़ी पार्टी तो है लेकिन 112 के मैजिक फिगर से चंद सीट दूर नजर आ रही है. फिलहाल राज्य में 2 निर्दलीय विधायक जीतते नजर आ रहे हैं. ऐसे में देखने वाली बात होगी की कर्नाटक की राजनीति किस करवट बैठेगी.