हिंदी सिनेमा के ‘किंग खान’ शाहरुख खान को खुलेआम धमकी मिली है कि अगर वो ओडिशा में कदम रखे तो उनके साथ वो व्यवहार होगा जिसकी कल्पना उन्होंने कभी ना की होगी. यहां के कलिंग सेना नाम के स्थानीय संगठन ने कहा है कि अगर वो अगले सप्ताह यहां होने वाले वर्ल्ड कप हॉकी प्रोग्राम में आते हैं तो उन्हें काले झंडे दिखाये जाएंगे और उनके मुंह पर स्याही फेंकी जाएगी.
भुवनेश्वर. इस संगठन के मुखिया हेमंत रथ ने मीडिया में बयान दिया है कि शाहरुख खान ने आज से 17 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘अशोक’ में ओडिशा और यहां के लोगों का अपमान किया था इसके लिए उन्होंने माफी भी नहीं मांगी थी. यही नहीं इस संगठन ने शाहरुख के खिलाफ 1 नवंबर को पुलिस में रिपोर्ट भी लिखवाई है. गौरतलब है कि साल 2001 में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘अशोका’ का ओडिशा में उस वक्त भारी विरोध हुआ था, सिर्फ एक हफ्ते बाद ही फिल्म को सिनेमा हॉल से हटा लिया गया था.
सीएम नवीन पटनायक ने भेजा किंग खान को न्यौता
आपको बता दें कि सीएम नवीन पटनायक ने शाहरुख खान को यहां आने के लिए निमंत्रण भेजा है, मालूम हो कि हॉकी वर्ल्ड कप भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक चलेगा.
हॉकी वर्ल्ड कप का ऑफिशियल एंथम सॉन्ग
आपको बता दें कि हॉकी वर्ल्ड कप के ऑफिशियल एंथम सॉन्ग में शाहरुख खान भी हैं जिसके लिए सीएम ने उनकी तारीफ भी की थी.
किंग खान की प्रतिक्रिया का इंतजार
जिसके लिए शाहरुख खान ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का शुक्रिया अदा करते हुए कहा था कि शुक्रिया सर, हॉकी के लिए ये तो हम सब का फर्ज है लेकिन अब इस तरह से किंग खान के खिलाफ शिकायत दर्ज होने और धमकी मिलने से शाहरुख के आने पर सवाल पैदा हो गया है, फिलहाल अभी इस मामले पर किंग खान की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.