गौरव जैन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। आदिवासी बहुल जिले में सीधे-साधे गरीब लोगों के साथ शोषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. राजस्व विभाग में जमकर पैसे की उगाही चल रही है एक ऐसा ही भ्रष्टाचार का नया मामला सामने आया है. जहां नायब तहसीलदार न्यायालय पेंड्रा रोड में पूर्व में पदस्थ रमेश कुमार अपने पक्षकार को कब्जा दिलाने के एवज में डेढ़ लाख रुपये की मांग करता है. पीड़ित ने मामले की शिकायत एसडीएम से की है. बता दें कि ये मामला सामने आने से पहले ही नायब तहसीलदार को अन्य मामले में निर्वाचन कार्यालय में अटैच कर दिया गया है.

नायब तहसीलदार में अपने पक्षकार को कब्जा दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये की मांग की और इसके पूर्व वह अलग-अलग किस्तों में 20000 रुपये वसूल चुका है. पक्षकार को नायब तहसीलदार कई बार नोटिस के जरिये दबाव बनाता और नई-नई मांग करता. इस सब से त्रस्त होकर राजेन्द्र सिंह आर्मो ने अपनी और नायब तहसीलदार की बातचीत को गुपचुप तरीके से वीडियो बना लिया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नायब तहसीलदार अपने न्यायालय की कुर्सी में बैठा नजर आ रहा है और राजेन्द्र सिंह को कुछ कह रहा है.

नायब तहसीलदार वायरल वीडियो में ये कहा

पीड़ित राजेन्द्र सिंह से नायब तहसीलदार रमेश कुमार वीडियो में अपने विभाग के लोगों को गाली दे रहा है और किसी से बात नहीं करने को कह रहा है. इतना ही नहीं वह अपने ही अधीनस्थ महिला पटवारी को भी अभद्र गाली देते हुए कहता है कि उसके पास मत जाना वो कुछ नया बता देगी, इसलिए उसका आदमी भी उसको छोड़ दिया है. समय रहते मुझसे काम करा लो नहीं तो कोई दूसरा अधिकारी (गाली देते हुए) JCB से तुम्हारा कब्जा तोड़वा देगा. नायब तहसीलदार पीड़ित से कुछ खर्चा पानी मांगते हुए कहा है कि शाम को रकम ले आओ. इस पर राजेन्द्र आर्मो ने जवाब दिया कि इतनी रकम के लिए उसे अपना खेत गिरवी रखना पड़ेगा, थोड़ा समय दीजिये और कितना देना पड़ेगा. तो नायब तहसीलदार बकयादा डेढ़ लाख रुपये कागज में लिखकर बताता है और फिर उसे मिटा देता है.

पीड़ित राजेन्द्र सिंह आर्मो ने इस मामले की शिकायत अनुविभागीय अधिकारी (SDM) से की है. जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि नायब तहसीलदार रमेश कुमार ने गाली गलौच पैसे मांगा. जिसका वीडियो उसके फोन में है. उसने बताया कि उसने अत्याचारों से परेशान होकर वीडियो बनाया है.

इस मामले में अनुविभागीय अधिकारी पेंड्रारोड अमित बेक का कहना है कि ये बहुत ही दुर्भाग्य जनक है. न्यायालय में बैठकर अपने ही पक्षकार से पैसे की मांग और गाली गलौच करना नायब तहसीलदार को शोभा नहीं देता साथ महिला पटवारी को गाली देना कतई उचित नहीं. रमेश कुमार छत्तीसगढ़ सेवा आचरण के विपरीत कार्य कर रहे है निश्चित ही उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो वायरल होने पर अधिकारी ने साधी चुप्पी

इस वीडियो के मामले में पूर्व नायब तहसीलदार रमेश कुमार से जब लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने बात की तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया. साथ ही कहा कि कलेक्टर के अधीनस्थ हूं वो इस मामले में जो भी करेगी ठीक ही करेंगी.

देखिये वीडियो –