रायपुर. निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने जिले में अवैध मदिरा विक्रय, धारण, मदिरापान एवं अवैध मदिरा परिवहन करने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. जिले में आज तक 154 प्रकरण दर्ज कर 149 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई है. दर्ज किये गए प्रकरण के अनुसार एक लाख 79 हजार 858 रूपए मूल्य के 325.3 ब्लक लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है.
जांच के लिए तीन दलों का गठन
अवैध शराब भण्डारण एवं परिवहन की जांच के लिए तीन दल का गठन किया गया है. गठन किए गए दल द्वारा जिले की होटल बारों की नियमित रूप से निगरानी एवं निरीक्षण किया जा रहा है. शासन द्वारा निर्धारित समय पर बार खोलने एवं बंद करने के संबंध में प्रभारी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. आदर्श आचरण संहिता को ध्यान में रखते हुए शराब की अप्रत्याशित बिक्री की मात्रा पर विशेष रूप से नजर रखी जा रही है. इसके साथ यह भी निर्देशित किया गया है कि किसी भी स्थति में अधिक दर पर मदिरा विक्रय न हो. मदिरा का विक्रय स्केन करके ही किया जा रहा है तथा निर्धारित मात्रा से अधिक मात्रा में मदिरा विक्रय नही करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी तरह दैनिक मदिरा विक्री का हिसाब कैश बुक में नियमित रूप से भरे जाने हेतु निर्देश दिए गए हैं.