केरल. केरल के त्रिशूर जिले में बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है. लोग आश्चर्य हो गए जब उनके घर में लगे पीने के पानी के नल से शराब आने लगी.
यह महज अफवाह नहीं है. ये हकीकत है. घर के नलों से आने लगी शराब की वजह से पहले तो लोगों को कुछ समझ में ही नहीं आया आखिर ऐसा कैसे हुआ लेकिन जब पूरे मामले से पर्दा उठा तो इसमें आबकारी विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. पूरा मामला सोलोमन के एवेन्यू फ्लैट में रहने वाले 18 परिवारों के साथ हुआ.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जब इस मामले से पर्दा उठा तो पता चला कि आबकारी विभाग ने हाल ही में जब्त की गई शराब को गलत तरीके से नष्ट किया. 6 साल पहले आबकारी विभाग ने ‘रचना’ नाम के बार से 6000 लीटर अवैध शराब बरामद की थी. कोर्ट ने इस मामले में अधिकारियों को आदेश दिया था कि वह अवैध शराब को नष्ट कर दें.
पैसे लेकर सेक्स कर चुकी है ये एक्ट्रेस… ये हैं उन्हें ऑफर करने का पता…
कोर्ट के आदेश पर आबकारी विभाग ने छह घंटे की कड़ी मेहनत के बाद छह हजार लीटर शराब को नष्ट करने के लिए एक गड्ढे में डाल दिया. यह शराब गड्ढे से बहकर उस कुएं में जाकर मिल गई जिसका पानी सोलोमोन एवेन्यू में रहने वाले लोग पीने के पानी के लिए किया करते थे. यही वजह है कि जब लोगों ने अपने घर के नल पानी पीने के लिए खोले तो उसमें से शराब बहने लगी. अब इस मामले में फ्लैट वासियों ने आबकारी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है.
देवर-भाभी के अवैध संबंध, भाई ने देख लिया था आपत्तिजनक हालत में… और फिर