Winter Beauty Tips for Glowing Skin: सर्दियों में हम सभी कहीं न कहीं आलसी हो जाते हैं.ऐसे में अपना ख्याल रखने में भी हमें आलस आने लगता है.वहीं, जब बात आती है अच्छे दिखने की तो हमें अपना खोया हुआ निखार फिर से वापस लाने की याद आती है.सर्दियों में चेहरे को मॉइश्चराइज करने के लिए हम कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, जिससे चेहरे का रूखापन भले ही गायब हो जाता है लेकिन चेहरे का निखार गायब होने लगता है.

अगर आपके चेहरे का नूर भी सर्दियों में कहीं खो जाता है तो आप आसानी से घर पर ही पार्लर जैसा निखार पा सकते हैं.आज हम आपके लिए कुछ घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं जिन्हें अपनाकर सर्दियों में चेहरे का गायब निखार वापस आ सकता है. आइए जानते हैं.

शहद (Winter Beauty Tips for Glowing Skin)

चेहरे पर शहद लगाने से आपका खोया निखार वापस आ सकता है. सर्दियों में चेहरे को मॉइश्चराइज करने के लिए भी इसे एक अच्छा घरेलू तरीका माना जाता है. इसकी मदद से चेहरे का खोया रंग वापस लौट सकता है. इसके अलावा फेस पर हो रहे दाग-धब्बे और झुर्रियों को गायब करने में भी शहद काफी अच्छा माना जाता है.

बेसन (Winter Beauty Tips for Glowing Skin)

स्किन के लिए बेसन को भी एक अच्छा घरेलू तरीका माना जाता है.अगर आप घर पर ही गजब का निखार चाहते हैं तो चेहरे पर बेसन और हल्दी में कच्चा दूध मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें. इसे 15 मिनट तक सूखने के लिए लगाएं और फिर पानी से फेस को वॉश कर लें. आपको खुद अपने स्किन में बदलाव दिखने लगेगा.

नींबू (Winter Beauty Tips for Glowing Skin)

चेहरे के रूखेपन को दूर करने के लिए आप नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं.इसमें विटामिन C भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो त्वचा के लिए काफी गुणकारी होता है. आप अपने फेस पर नींबू की मदद से निखार पा सकते हैं.

पपीता

अपने त्वचा का निखार बढ़ाने के लिए आप फेस पर पपीता का पेस्ट लगा सकते हैं. कई ब्यूटी एक्सपर्ट्स की मानें तो चेहरे पर पपीता का पेस्ट लगाना काफी अच्छा होता है.इसका सेवन करने के अलावा आप फेस पर लगाकर भी रंगत में सुधार पा सकते हैं.

एलोवेरा जेल

त्वचा के अलावा बालों के लिए भी एलोवेरा को काफी अच्छा माना जाता है.अगर आप सर्दियों में अपने फेस पर एलोवेरा जेल लगाते हैं तो खोया हुआ निखार घर पर ही वापस पा सकते हैं. बस इसके लिए आपको हफ्ते में दो बार अपने चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाना होगा.