ठंड का मौसम शुरू हो चुका है और इस हफ़्ते से अच्छी ठंड बढ़ भी गई है. ऐसे में लोगों के शाल, स्वेटर और दूसरे गर्म कपड़े भी निकल गए हैं. ठंड के इस मौसम में अक्सर लोगों को सर्दी, खांसी जुकाम की समस्या होती ही है. पर इसके साथ ही एक और आम समस्या जो देखने को मिलती है वो है कान बंद होने की समस्या.
ठंड तेज पड़ने से बहुत से लोग इस समस्या का शिकार होते हैं. अगर आपको भी ठंड में कान बंद होने की शिकायत होती है तो आज हम आपको इसके लिए कुछ घरेलू उपाय बताएंगे जिससे आप इस समस्या से राहत पा सकते हैं. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …
- कान बंद होने की समस्या में लहसुन का तेल बहुत फायदेमंद साबित होता है. इसके लिए लहसुन के तेल को हल्का गर्म कर लें और फिर उसे कान में डाल लें,तकलीफ़ से राहत मिलेगी.
- कान बंद होने और भाप लेकर भी राहत पाई जा सकती है. इसके लिए एक बड़े भगोने में पानी अच्छा गर्म कर लें और टावेल ओढ़ कर भाप लें. अगर सर्दी और जुकाम की समस्या है तो वो भी भाप लेने से ठीक हो जाएगी. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …
- जम्हाई लेकर भी बंद कान की समस्या को दूर किया जा सकता है. सुनने में ये बहुत अटपटा लगता है पर जम्हाई लेने से कान में हवा भरती है और इससे कान खुल जाता है.
- टी ट्री oil भी बंद कान को खोलने में मदद करता है. इसके लिए oil की कुछ बूंदे कान में डालें इससे भी बंद कान खुल जाता है.
- बंद कान को खोलने के लिए गुनगुना पानी भी कारगर साबित होता है. आप एक बोतल में पानी गर्म करके रख लें और थोड़ी थोड़ी देर में पीते रहे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक