Winter Lip Care Tips: सर्दियों के इस मौसम में त्वचा की एक्स्ट्रा केयर करने की जरूरत होती हैं. खासतौर से होंठों पर ध्यान देने की जरूरत होती हैं क्योंकि पानी की कमी और नमी के घटने की वजह से होंठ रूखे और काले पड़ने लगते हैं. होंठों पर पपड़ी और डेड स्किन जमती चली जाती हैं. यह बढ़ता जाता हैं तो होंठों से खून भी आ सकता हैं.
होंठों को नरम और मुलायम बनाने के लिए आज हम आपके लिए कुछ उपाय लेकर आए हैं जो डेड स्किन हटाने के साथ ही होंठों के कालेपन की समस्या से भी निजात दिलाएंगे. तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में.
कॉफी से स्क्रबर करें (Winter Lip Care Tips)
डेड स्किन को निकालने के लिए होंठों को एक्सफोलिएट करना भी जरूरी होता है. इसके लिए आप कॉफी का इस्तेमाल कर सकते हैं. कॉफी त्वचा, होंठों के लिए एक बेहतरीन घरेलू स्क्रबर है. इसके लिए आधे चम्मच कॉफी पाउडर में मलाई मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे होंठों पर लगाकर रखें, फिर हल्के हाथों से रगड़ते हुए निकाल दें. इसके बाद आप होंठों पर लिप बाम लगा दें. इससे होंठों की डेड स्किन आसानी से निकल जाएगी.
रोज लगाएं लिप बाम (Winter Lip Care Tips)
जिस तरह त्वचा को मॉयश्चराइज करना जरूरी होता है, उसी तरह होंठों को भी मॉयश्चराइज करना जरूरी होता है. इसके लिए आप अपने होंठों पर लिप बाम लगा सकते हैं. दिन में 2-3 बार लिप बाम जरूर लगाएं.
गुलाब जल (Winter Lip Care Tips)
गुलाब जब होंठों की डेड स्किन को निकालने का एक आसान उपाय है. इससे होंठों की पपड़ी धीरे-धीरे निकलने लगती है, होंठ मुलायम बनते हैं. इसके लिए गुलाब जल, ग्लिसरीन लें. कॉटन बॉल की मदद से इसे होंठों पर लगाएं. आप ऐसा रात को सोते समय कर सकते हैं. इससे सुबह काफी हद तक डेड स्किन निकल जाएगी.
खुद को हाइड्रेट रखें (Winter Lip Care Tips)
सर्दियों में हम पानी कम पीते हैं, इससे हमारी बॉडी डिहाइड्रेट हो जाती है. इसका असर त्वचा के साथ ही होंठों पर भी दिखाई देता है. शरीर में पानी की कमी होने पर होंठ ड्राय हो जाते हैं, होंठों पर डेड स्किन जमा हो जाती है. इसलिए डेड स्किन को हटाने के लिए खुद को हाइड्रेट रखें. इसके लिए दिन में कम से कम 8-10 गिलास पानी जरूर पिएं.
नारियल तेल से होंठों की मालिश करें (Winter Lip Care Tips)
नारियल का तेल सेहत, त्वचा के साथ ही होंठों के लिए भी लाभकारी होता है. होंठों से डेड स्किन निकालने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए आप नारियल तेल में समुद्री नमक मिलाएं. इससे होंठों की हल्के हाथों से मालिश करें. इस दौरान होंठों पर जमा डेड स्किन निकल जाएगी. फिर होंठों को साफ करें, लिप बाम लगा लें.
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल (Winter Lip Care Tips)
एलोवेरा का उपयोग कई समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है. होंठों की डेड स्किन को निकालने में भी एलोवेरा कारगर है. इसमें मौजूद तत्व होंठों को नरम और मुलायम बनाते हैं. इसके लिए फ्रेश एलोवेरा पल्प लें, इसे अपने होंठों पर लगाएं. बेहतर रिजल्ट के लिए एलोवेरा जेल को अपने होंठों पर दिन में 2-3 बार लगाएं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक