Winter Look During Pregnancy: प्रेग्नेंसी का समय एक महिला का जिंदगी का सबसे खूबसूरत पड़ाव होता है. इसी के साथ इस समय महिला को अपने साथ ही होने वाले बच्चे की सेहत का ख्याल रखना होता है. ठंड के मौसम में तो ये जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ जाती है. इस दौरान महिलाओं के शरीर में बहुत तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं. जिसकी वजह से वो अपने डेली रूटीन के कपड़े नहीं पहन सकती हैं. शरीर और पेट के आकार में बदलाव होने की वजह से उन्हें कम्फर्टेबल कपड़े पहनने चाहिए. जिससे उनके पेट पर ज्यादा दबाव न पड़े और वो उनमें आराम महसूस करें.
तो चलिए जानते हैं ठंड के मौसम में प्रेगनेंसी के दौरान महिला को किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए.
इस समय महिला के ऊपर गर्भ में पल रहे बच्चे की भी जिम्मेदारी होती है ऐसे में ठंड से बचने के लिए उन्हें गर्म और सॉफ्ट कपड़े ही पहनने चाहिए, लेकिन ज्यादा गर्म कपड़े भारी लगते हैं तो वो एक अच्छी क्वालिटी के जैकेट भी पहन सकती हैं जिससे उन्हें ठंड न लगे.
विंटर मैटरनिटी कोर्ट (Winter Look During Pregnancy)
आप विंटर मैटरनिटी कोर्ट पहन सकती हो. ये आपको ठंड से भी बचेंगे और कम्फर्टेबल भी रहेंगे. साथ ही ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए तो ये और भी ज्यादा बेस्ट है क्योंकि ये एक स्टाइलिश लुक भी देगा और उन्हें ज्यादा भारी कपड़े नहीं पहनने पड़ेंगे.
विंटर मैटरनिटी लैगी (Winter Look During Pregnancy)
टाइट जींस या फिर लैगी पहनना इस समय महिला के लिए सुरक्षित नहीं होता है. इसलिए आप गर्म मैटरनिटी लैगी पहन सकते हैं.इसेआप लॉन्ग गर्म कोर्ट के साथ भी कैरी कर सकते हैं जो एक बेहतरीन लुक देगा और आपका ठंड से बचाव होगा.
मैटरनिटी काउल नेक स्वेटर (Winter Look During Pregnancy)
इस समय आप काउल नेक स्वेटर भी पहन सकते हैं. हायनेक की जगह आप ये पहन सकते हैं.ये आपके लिए कम्फर्टेबल हो सकते हैं.इससे आपको शोल्डर पर ज्यादा हैवी फिल नहीं होगा.
शूज
हमेशा कहा जाता है कि पैरों से ठंड लगती है ऐसे में अपने ठंड से बचाने के लिए अपने पैरों को कवर करें. हमेशा जुराब पहन कर रखें और इस किसी स्टाइलिश फूट वेयर की जगह अगर आप शूज जैसा कम्फर्टेबल और आरामदायक कुछ पहनेंगी तो ज्यादा सही रहेगा.
डेनिम लुक
अगर आप प्रेग्नेंसी के दौरान कम्फर्टेबल और एलिगेंट लुक पाना चाहती हैं तो आउटिंग के दौरान लंबी डेनिम शर्ट या शिफ्ट ड्रेस चूज कर सकती हैं, लेकिन इसमें ध्यान रखें कि आपका मिनिमल मेकअप इस लुक को कंप्लीट करेगा. आप सिंपल लूज टी शर्ट के साथ डेनिम श्रग या शर्ट भी कैरी कर सकती हैं, जो आरामदायक होने के साथ स्टाइलिश भी लगेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक