Winter Skin Care Tips: सर्दियों का मौसम आते ही लोगों को अंडे खाने का बहुत मन होने लगता हैं जो कि सेहत के लिए बहुत लाभकारी साबित होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही अंडे सर्दियों के दिनों में आपकी त्वचा को रंगत दिलाने का काम भी करते हैं. जी हां, अंडे में विटामिन्स, मिनरल्स, प्रोटीन और फैटी एसिड होते हैं, जो डैमेज त्वचा को रिपेयर करने में मदद करते हैं. यह त्वचा को स्वस्थ, मुलायम और चमकदार बनाने के गुण रखता है.
आज हम आपको अंडे को इस्तेमाल करने के तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं. इन उपायों की मदद से त्वचा की कई परेशानियों को दूर करते हुए चेहरे को रंगत दी जा सकती हैं. आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में.
अंडा और विटामिन E कैप्सूल (Winter Skin Care Tips)
आपको एक कटोरी में अंडा लेना और सफेद और पीले हिस्से को हटाना है. अब डेढ़ चम्मच चीनी, एक कैप्सूल विटामिन E और अंडे की सफेद जर्दी को अच्छे से मिलाएं. आप मिश्रण को अच्छे से मिलाएं. इस मिश्रण को 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं रखें और बाद में पानी से धो लें. आप इस मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में तीन बार कर सकते हैं. इससे कुछ हफ्तों में त्वचा में कसाव नजर आएगी. इसके अलावा एजिंग की समस्या को दूर करने में मदद करता है.
अंडा और शहद (Winter Skin Care Tips)
अगर आपकी स्किन भी dry रहती है और कुछ भी करने के बाद यानी मॉइश्चराइजर लगाने के बाद भी ड्रायनेस नहीं जाती तो ये तरीका अपनाएं. इसके लिए एक अंडे की सफेदी लें और उसमें एक छोटा चम्मच शहद मिलाएं. इसे मिक्स कर लें और चेहरे पर अप्लाई करें. अब 15 से 20 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें. ये ड्राइ स्किन को मॉइश्चराइज करता है.
अंडा और दही (Winter Skin Care Tips)
ग्लोइंग स्किन पाने के लिए दही और अंडे से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसे बनाने के लिए एक टी स्पून दही, एक टी स्पून शहद और खीरे का रस मिला लें. अब इसमें अंडे की सफेदी डालकर फेंट लें. इसे चेहरे पर लगाएं, 10-15 मिनट बाद पानी से धो लें. इसके बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं.
अंडा और गाजर (Winter Skin Care Tips)
एक अंडा लें और उसमें एक चम्मच घिसी हुई गाजर डालें और एक चम्मच एलोवेरा जैल. इन तीनों चीजों को मिक्स कर के रूई के फाहे से चेहरे और आंखों के आसपास लगाएं. इसे चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दें और इसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें.
अंडा और टी ट्री ऑयल (Winter Skin Care Tips)
इस मास्क को बनाने के लिए आपको अंडे का पीला हिस्सा और टी ट्री ऑयल चाहिए. इन दोनो चीजों को अच्छे से मिलाकर फेंट लें. इस मिश्रण को चेहरे पर उंगलियों की मदद से लगाएं. आपको इस मास्क की डबल लेयर लगाना है. करीब 20 से 30 मिनट तक के लिए इस मास्क को लगाएं रखें. मास्क को हल्के हाथों से मसाज करते हुए गीले कपड़े से साफ करें. इसके बाद पानी से धो लें. ये मास्क एक्ने की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करता है.
अंडा और चने का आटा (Winter Skin Care Tips)
अगर आप चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाना चाहती हैं तो दो अंडे का सफेद भाग लें और आधा चम्मच चने का आटा और एक चम्मच चीनी लें. इन तीनों चीजों को मिक्स कर के पेस्ट बना लें. इसे 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और फिर बालों की ग्रोथ की उल्टी दिशा में हल्के हाथों से रगड़ें. इसके बाद पानी से चेहरा धो लें.
अंडा और हल्दी (Winter Skin Care Tips)
इसके लिए छोटे साइज की कटोरी में एक चम्मच हल्दी लें, अब इसमें अंडे के सफेद हिस्से को मिला लें. चाहें तो आप इसमें संतरे के छिलके का पाउडर भी डाल सकती हैं. अब इसे फेंट लें. इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं, 15 मिनट बाद पानी से धो लें. ये नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है.
अंडा और नींबू का रस (Winter Skin Care Tips)
आपको एक बाउल में अंडे की सफेद जर्दी अलग करना है. इसमे एक चम्मच नींबू का रस, एक चम्मच नारियल तेल को अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें. इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद इसे पानी से धो लें. इस उपाय को हफ्ते में 2 से 3 बार लगा सकते हैं. ये मास्क ड्राई स्किन को मॉश्चराइज करने का कम करता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक