Winter Tips: सर्दी की शुरुआत हो चुकी है. धीरे-धीरे तापमान और गिरेगा. इस दौरान कमरे (रूम) को गर्म रखने  के लिए रूम हीटर की जरूरत तो पड़ेगी. अभी से बाजार में इसकी डिमांड बढ़ गई है. ये डिमांड और बढ़ेगी, चूंकि यह थोड़ा महंगा है इसलिए हर कोई इसे खरीद नहीं पता. आज हम इस आर्टिकल में आपको रूम को गर्म रखने का के कुछ आसान से टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं. इन तरीकों को अपनाकर आप कमरा गर्म रखकर  बिजली की बचत कर सकते हैं.

फर्श पर कार्पेट बिछाएं

सर्दी में फर्श ठंडा हो जाता है. पैरों को ठंड लगती है. इससे बचने के लिए फर्श पर कार्पेट बिछाना चाहिए.इससे कमरा भी गर्म बना रहता है.

पर्दे लगाकर रखें

सर्दी में कमरे को गर्म रखने के लिए कमरे  का बंद रहना जरूरी है. ऐसी स्थिति में कोशिश करें कि कहीं से हवा न आने पाए. खिड़कियों पर मोटे पर्दे लगाएं. खिड़की व पर्दे बंद रखें.

Winter Tips: रूम हीटिंग कैंडल

बाजार में रूम हीटिंग कैंडल उपलब्ध है. इन के जरिये भी कमरा गर्म रखा जा सकता है.हालाकिं इन्हें रातभर जलाकर न रखें.

Winter Tips: गर्म बेडशीट का करें इस्तेमाल

सर्दी के मौसम में सही बेडशीट का इस्तेमाल बहुत जरूरी है. गर्म बेडशीट यानी ऐसे कपड़े से बनी बेडशीट जो गर्माहट पैदा करे वो बिछाएं. अच्छे ब्लैंकेट का इस्तेमाल करें.