स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच सिडनी में खेला गया, जहां टीम इंडिया को एक बार फिर से करारी शिकस्त मिली, इस मुकाबले में भी टीम इंडिया को 51 रन से हार का सामना करना पड़ा, इस हार के साथ ही भारतीय टीम 3 मैच की वनडे सीरीज में 2-0 से पीछे हो गई है और सीरीज हाथ से गंवा चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के सामने 390 रन का टारगेट सेट किया था जिसके जवाब में भारतीय टीम 338 रन ही बना सकी।

कंगारुओं की शानदार बल्लेबाजी

सिडनी वनडे मैच में एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार खेल दिखाया, और 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 389 रन बनाए, ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों में स्टीवन स्मिथ ने जहां शानदार शतकीय पारी खेली 64 गेंद में 104 रन बनाए तो वहीं पारी में 14 चौके और 2 सिक्सर लगाए तो वहीं डेविड वॉर्नर ने 63 गेंद में 77, एरॉन फिंच ने 69 गेंद  60  रन और लबुशाने ने 61 गेंद में 70 रन की पारी खेली, और आखिरी के ओवर्स में ग्लेन मैक्सवेल ने फिर से तूफानी पारी खेली 29 गेंद में नाबाद 63 रन ठोके पारी में 4 चौका और 4 सिक्सर लगाया, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 389 रन बनाए।

इंडियन गेंदबाजों की फिर हुई धुनाई

एक बार फिर से सीरीज के दूसरे वनडे मैच मेँ भी टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई, इंडियन गेंदबाजों में मोहम्मद शमी ने 9 ओवर में 73 रन खर्च किए,  एक विकेट हासिल किया, जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 79 रन खर्च किुए 1 विकेट हासिल किया, युवा गेंदबाज नवदीप सैनी ने 7 ओवर में 70 रन लुटाए, 9 ओवर में 71 रन युजवेंन्द्र चहल ने खर्च किए, रविंन्द्र जडेजा ने 10 ओवर में 60 रन लुटाए, 4ओवर में 24 रन खर्च कुए हार्दिक पंड्या ने 1 विकेट हासिल किए।

51 रन से पीछे रह गए  

टीम इंडिया के बल्लेबाजों की बात की जाए तो इंडियन बल्लेबाजों ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 338 रन बनाए, इंडियन बल्लेबाजों में 87 गेंद में 89 रन कप्तान विराट कोहली  ने बनाए, पारी में 7 चौके और 2 सिक्सर लगाए, मयंक अग्रवाल ने 26 गेंद में 28 रन बनाए, शिखर धवन ने 23 गेंद में 30 रन की पारी खेली, श्रेयस अय्यर ने 36 गेंद में  38 रन बनाए, 66 गेंद में 76 रन लोकेश राहुल ने बनाए, पारी में 4 चौके और 5 सिक्सर लगाए, हार्दिक पंड्या ने 31 गेंद में 38 रन बनाए, रविंन्द्र जडेजा ने 11 गेंद में 24 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी

बात ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों की करें तो ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों में मिशेल स्टार्क ने 9 ओवर में 82 रन बनाए, हेजलवुड ने 9 ओवर में 59 रन खर्च किए, पैट कमिंस ने 10 ओवर में 67 रन खर्च किए 3 विकेट निकाले, एडम जंपा ने 10 ओवर में 52 रन 2 विकेट निकाले, हेनरिक्स ने 7 ओवर में 34 रन 1 विकेट हासिल किए। ग्लेन मैक्सवेल ने भी 5 ओवर में 34 रन 1 विकेट हासिल किए।

सीरीज भी गंवाया

3 मैच की वनडे सीरीज में टीम इंडिया बैक टू बैक 2 मैच हारकर सीरीज में 2-0 से पिछड़ चुकी है, और सीरीज भी गंवा दिया है।