रायपुर. पुलिस कर्मियों के परिजनों द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन का समर्थन करते हुए अजीत जोगी ने राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में उत्पन्न इस भयावह स्थिति के लिए मैं पूरी तरह से राज्य सरकार को दोषी मानता हूं. पब्लिक के साथ साथ अब पुलिस भी सरकार से त्रस्त हो चुकी है. छत्तीसगढ़ राज्य के प्रति भाजपा सरकार की नीति और नियत दोनों गम्भीर नहीं है. एक तरफ खूँखार नक्सलियों को आत्मसमर्पण के नाम पर बुला बुला कर तोहफे दिए जा रहे हैं, बड़े आयोजन कर सम्मान किया जा रहा है, उन्हें नौकरियां दी जा रही है वहीं दूसरी ओर पुलिस कर्मियों के परिजनों को राजविद्रोही कहा जा रहा है। यह किस तरह का शासन है ? जो समस्या बातों से सुलझ सकती थी उसे दबाव और प्रताड़ना के बल पर सुलझाने का असफल प्रयास किया जा रहा है।

जोगी ने कहा मैं छत्तीसगढ़ के पुलिस कर्मियों और जनता से यह वादा करता हूँ कि मेरी सरकार बनते ही आम जनता के हित में ‘खुश और चुस्त पुलिस’ , ‘खुश और सुरक्षित जनता ‘ मॉडल लागू किया जाएगा.

जोगी ने कहा मैं स्वयं एक आईपीएस अधिकारी रहा हूँ. छत्तीसगढ़ के पुलिस कर्मियों की पीड़ा से भली भांति परिचित हूँ। इस समय दिल्ली में  स्वास्थ लाभ लेने के कारण पुलिस कर्मियों के आंदोलन में उपस्थित होने में असमर्थ हूँ किन्तु मेरे दल , जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का प्रत्येक कार्यकर्ता पुलिस परिजनों के साथ इस आंदोलन से जुड़ा है.

विधायक आर के राय ने  भी दिया समर्थन 

विधायक आरके राय ने पुलिसकर्मियों के परिवारजनों को समर्थन दिया है. राय ने कहा कि  वे खुद पुलिस अधिकारी रहे हैं इसलिए  पुलिस कर्मचारियों कीसमस्याओं को बेहतर तरीके से समझते हैं. कहा जवानों के सामने कई समस्याएं हैं सरकार को इन्हें दूर करना चाहिए.