रायपुर। राजनीति में बेहद सौम्य और शालीन नेता के रूप में लोकप्रिय नेताप्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव को मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने दुःखी कर दिया है.  सिंहदेव इतने दुःखी है कि उनकी जुबान से आज ऐसी बात निकल गई, जो शायद कभी कहना ही नहीं चाहते रहे होंगे. शायद ये सिंहदेव की मन की बात रही होगी, दिल की बात रही होगी. ऐसी बात जो प्रदेश की राजनीतिक घटनाक्रम, फिजा, नेताओं के बयानबाजी के बाद उन्हें परेशान करती रही होगी.  वे शायद वर्तमान राजनीति पर बहुत कुछ कहना चाहते हैं. वे बहुत कहना चाहते हैं नेताओं पर होने वाले व्यक्तिगत और आहत कर देने वाली टिप्पणियों पर.

तभी तो आज उन्हें मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर दुःख जाहिर करते हुए कहना पड़ा कि वे शायद गलत वक्त़ में राजनीति में हैं, उन्हें ऐसे वक्त़ में राजनीति में नहीं होना चाहिए था. दरअसल सिंहदेव ने मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जैसे वरिष्ठ और अनुभवी नेता के बयान पर हैरानी जाहिर करते हुए कहा कि राहुल गांधी जो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष है उनके खिलाफ इस तरह की अशोभनीय टिप्पणी करेंगे उन्हें उम्मीद नहीं थी.

आपको बता दे कि मंत्री अग्रवाल ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि पप्पू को अपग्रेड होने में अभी वक्त़ लगेगा.  मंत्री के इसी टिप्पणी ने नरम दिल सिंहदेव को जैसे चोट पहुँचा दिया और उन्हें कहना पड़ा कि वे गलत वक्त़ में राजनीति में हैं. वैसे मंत्री अग्रवाल के बयान पर सिंहदेव ने पलटवार भी किया है. कहा- जो मंत्री खुद को जलकी से अपग्रेड करता हो उससे अच्छी टिप्पणी की तो उम्मीद ही नहीं की जा सकती.