इमरान खान, खंडवा. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार के आज अंतिम दिन खंडवा में दोनों ही राजनीतिक दलों के दिग्गजों ने कमान संभाली है। एक तरफ भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी तो दूसरी तरफ मशहूर शायर व कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने आखिरी दिन प्रचार किया। इस दौरान दोनों ने अपनी अपनी पार्टी की जीत के दावे किए और एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा।
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सांप्रदायिक वोटों की ठेकेदारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समावेशी विकास से समाप्त कर दिया है। अब कुछ लोग सांप्रदायिक वोटों की सौदेबाजी करते है। इसलिए वह जब चारों खाने चित होने लगते हैं तो उनको सांप्रदायिक वोटों की ठेकेदारी याद आने लगती है, सांप्रदायिक वोट याद आने लग जाते हैं। उन्होंने कहा, हमने किसी भी वर्ग के साथ काम में कोई कमी नहीं की तो भारतीय जनता पार्टी के साथ वोटों में भी कोई समाज कंजूसी नहीं करेगा। क्योंकि आज अगर आतंकवाद हिंदुस्तान में वेंटिलेटर पर है तो कांग्रेस को ऑक्सीजन देकर उससे एक्सीलेटर पर पहुंचने की गलती नहीं होनी चाहिए।
मशहूर शायर और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने भी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान का एक बहुत बड़ा शोरूम खुलने जा रहा है। मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की यह बहुत बड़ी जीत होगी। मुख्तार अब्बास नकवी को लेकर उन्होंने कहा कि वह अब प्रासंगिक हो गए हैं, राज्यसभा में मुख्तार अब्बास नकवी, सैयद जफर इस्लाम और एमजे अकबर तीनों राज्यसभा सांसद हुआ करते थे, तीनों एक झटके में कहां चले गए ये उन्हें पता नहीं.
VIDEO: पीएम मोदी ने राहुल गांधी को बताया ‘मूर्खों का सरदार’, कहा- किस दुनिया में रहते हैं ये लोग…
इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि भाजपा ने मुख्तार अब्बास नकवी को उपराष्ट्रपति क्यों नहीं बनाया? आज कहा हैं वह पार्टी में… पहले वह खुद देखें की वह कहां खड़े हैं, बाकी अल्पसंख्यकों को ठेका बाद में ले। मध्य प्रदेश में स्पष्ट बहुमत से कांग्रेस सरकार बना रही है। इमरान प्रतापगढ़ी ने असदुद्दीन ओवैसी को लेकर कहा कि मुझे बस इतना पता है की वह केवल भाजपा के साथ खड़े हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक