दिल्ली. भारत समेत कई देशों में ट्रेन के पटरी से उतरने की वजह से कई हादसे हो चुके हैं. आधुनिक तकनीक के बावजूद डिरेल होने की घटनाएं पूरी तरह बंद नहीं हुई हैं. लेकिन सोमवार को एक ऐसा मामला सामने आया जब जानबूझकर एक ट्रेन को डिरेल किया गया. आपको शायद यकीन न हो लेकिन यह सच है.

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में लौह अयस्क लेकर जा रही एक मालगाड़ी बिना ड्राइवर के लगभग 100 किलोमीटर तक दौड़ती रही. जिसके बाद संभावित हादसे के मद्देनजदर ट्रेन को डिरेल किया गया. ट्रेन को ऑस्ट्रेलियाई खनन कंपनी बीएचपी ने जानबूझकर डिरेल किया. ऑस्ट्रेलियन ट्रांसपोर्ट सेफ्टी ब्यूरो (एटीएसबी) ने कहा कि ट्रेन पर कोई यात्री नहीं था. उसपर सिर्फ लौह अयस्क ही लोड था.

एटीएसबी ने कहा कि ड्राइवर डिब्बे में किसी चीज की जांच करने के लिए इंजन से नीचे उतरा. जिस दौरान वह इंजन से बाहर था उसी समय ट्रेन चल पड़ी. ट्रेन चलने के बाद करीब 100 किलोमीटर तक दौड़ती रही और फिर कंट्रोल सेंटर से उसे पोर्ट हेडलैंड के करीब डिरेल किया गया.

घटना के बाद बीएचपी ने पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में सभी लौह अयस्क रेल परिचालन को निलंबित कर दिया है. एटीएसबी जो इस घटना की जांच भी कर रही है उसका कहना है कि ट्रेन को काफी नुकसान पहुंचा है.