पत्थलगांव। विद्युत विभाग में बगैर निविदा के ठेकेदारों से काम कराना आम बात हो चुकी है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें बगैर निविदा खुले ही विभागीय अधिकारियों और स्थानीय ठेकेदार की मिलीभगत से एक मौहल्ले में लाइन विस्तार का काम पूरा करा दिया. जब जमीन मालिक ने थाना में इस बात की शिकायत की तब विभाग के उच्च अधिकारी जांच में जुटे हैं.

मामला अंबिकापुर रोड में स्थित एक निजी कॉलोनी के लोगों को विद्युत सुविधा पहुंचाने के लिए पोल एवं केबल विस्तार करने से जुड़ा हुआ है. इस कार्य के लिए विभाग ने चंद रोज पहले निविदा आमंत्रित की थी, जिसमें निविदा खोलने की तिथि एक अगस्त दिखायी जा रही है, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने अपने चहेते ठेकेदार से उक्त कार्य को जुलाई माह के 15 से 20 तारीख के बीच ही पूरा करा लिया है. इस बात की लिखित शिकायत ट्रांसफार्मर लगी जगह के भूमि स्वामी के थाने में करने के बाद जांच के लिए उच्च अधिकारियों को भेजा गया है, लेकिन उनकी जांच पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें : वन संरक्षण से जुड़ी केंद्रीय अधिसूचना पर सियासत तेज, विस में शासकीय संकल्प पारित होने के बाद अब एआईसीसी सचिव ने राज्यपाल उइके को लिखा पत्र, आदिवासियों के हितों का संरक्षक बताते हुए कि यह मांग…

विद्युत विभाग ने निविदा खुलने से पहले ही चहेते ठेकेदार से लाइन विस्तार कराकर न केवल शासकीय नियमों की पूरी तरीके से अनदेखी की है, बल्कि कॉलोनी में निवासरत लोगों की सुरक्षा से समझौता भी किया है. कार्य के दौरान अगर कालोनी में निवासरत व्यक्ति या किसी कर्मचारी के साथ कोई हादसा हो जाता तो उसकी जवाबदेही ठेकेदार के ऊपर नहीं आती, क्योंकि लिखित में ठेकेदार को काम मिला ही नहीं था. पूरे प्रकरण पर प्रमुख अभियंता, सीएसपीडीसीएल अखण्ड प्रताप सिंह ने माना कि लापरवाही हुई है. टीम द्वारा जांच की जा रही है. दोष सिद्ध होने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : CWG 2022: मीराबाई चानू ने दिलाया भारत को पहला स्वर्ण पदक, भारोत्तोलकों का शानदार प्रदर्शन…