नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेल 2022 में मीराबाई चानू ने भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया है. इसके साथ ही भारतीय भारोत्तोलकों ने राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए भारत को चार पदक दिलाए. संकेत सरगर ने रजत पदक और गुरुराजा पुजारी के कांस्य पदक जीतने के कुछ घंटों बाद बिंद्यारानी ने कुल 202 किग्रा (स्नैच में 86 किग्रा क्लीन एंड जर्क में 116 किग्रा) वजन उठाकर अपने नाम रजत पदक किया.

टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता भारतीय महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने अपना बेस्ट प्रदर्शन करते हुए बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन शनिवार को गोल्ड मेडल जीत लिया. चानू ने महिलाओं की 49 kg वर्ग में 201 किलो के स्वर्णिम प्रदर्शन के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया.

27 वर्षीय मीराबाई का राष्ट्रमंडल खेलों में यह लगातार दूसरा स्वर्ण पदक है. उन्होने इससे पहले, पिछली बार गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेल 2018 में भी गोल्ड मेडल जीता था, और ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेल 2014 में रजत पदक हासिल किया था. मीराबाई के अलावा मौरिशियस की मारी रानाइवोसोआ दूसरे स्थान पर रहीं जबकि कनाडा की हानाह कामस्किी ने कांस्य पदक हासिल किया.

बिंद्यारानी देवी ने राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में भारोत्तोलन में भारत को दिन का चौथा पदक दिलाया. उन्होंने महिलाओं के 55 किग्रा फाइनल में रजत पदक जीता.

जीत पर जताई खुशी

मीराबाई चानू ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने के बाद कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि मैंने पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स में 48 किग्रा में जो रिकॉर्ड बनाया था, वो मैंने इस बार बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भी 49 किग्रा में बनाया. मैंने अपनी ही रिकॉर्ड को तोड़कर गोल्ड मेडल जीता, जिससे मैं बहुत खुश हूं. टोक्यो ओलंपिक के बाद ये मेरा सबसे बड़ा टूर्नामेंट था और इसमें भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.

इसे भी पढ़ें : स्वर्ण गौरी व्रत : इस व्रत को करने वाला व्यक्ति भगवान शिव और गौरी का होता है अत्यंत प्रिय, ऐसे करें पूजा…

अगली बार 90 किग्रा भार उठाने का करूंगी प्रयास

उन्होंने कहा कि मैं यह सोचकर आई थी कि मुझे खुद से मुकाबला करना है. इसलिए मैंने खुद से फाइट किया और अब मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं. मेरा लक्ष्य था यही था कि मुझे 90 किग्रा तक उठाना है. हालांकि, थोड़ा रहा गया. लेकिन इससे मुझे बहुत आत्मविश्वास मिला है. अगली बार मैं जरूर 90 किग्रा का भार उठाने का प्रयास करूंगी.

इसे भी पढ़ें : 31 जुलाई का राशिफल : अधीनस्थों की सहायता कर सकते हैं इस राशि के जातक, जीवनसाथी के साथ उत्सव में होंगे शामिल, जानिए आपकी राशि में क्या है खास ?