मनोज यादव, कोरबा। क्या गुलाब को लेकर भी पति और पत्नी के बीच विवाद हो सकता है? आप कहेंगे नहीं. लेकिन कोरबा में पति और पत्नी के बीच गुलाब को लेकर सिर फुटौव्वल हो गया. मामला कोतवाली तक पहुंच गया, जहां पुलिस ने ऐसा फैसला सुनाया जिससे पत्नी के साथ पति राजी-खुशी घर रवाना हुआ.
दरअसल, टेसराम साहू की दूसरी पत्नी पूर्णिमा ने घर के आंगन में गुलाब का पौधा लगाया था. पति को गुलाब के कांटे नहीं अच्छे लगे तो उसने पौधे की छंटनी कर दी. रोज पानी देकर सींच रहे पौधे की छटनी से नाराज पूर्णिमा अपने पति से भिड़ गई. टेसराम भी पीछे नहीं रहा, उसने भी दो-चार हाथ जमा दिए. इसके बाद पूर्णिमा पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने सीधे कोतवाली पहुंच गई.
थाने पहुंचे सीएसपी राहुल देव शर्मा ने मामले की गंभीरता को समझते हुए विवाद को आगे बढ़ाने की बजाए मौके पर ही निपटारा कर दी. उन्होंने पति टेसराम को गुलाब का पौधा लगाने को कहा और पूर्णिमा के साथ पहली पत्नी सोनमति को देखभाल करने का जिम्मा सौंपा. तीनों इस पर सहमत हो गए और राजी-खुशी घर लौट गए.
टेस राम की माने तो उसकी सोनमति से हुई पहली शादी के 10 साल बीत जाने के बाद भी संतान नहीं हुई, जिसके बाद पहली पत्नी के ही कहने पर उसने पूर्णिमा से दूसरी शादी की, जिससे उसके तीन बच्चे हैं. पुलिस के इस फैसले से वो बेहद खुश है क्योंकि उसे डर था कि पुलिस अगर कार्रवाई करती तो उसे परेशानियों का सामना करना पड़ता.