विक्रम मिश्र, बहराइच. कैसरगंज इलाके के में आदमखोर भेड़िया मारा गया है. मंझारा तौकली में मृत अवस्था में भेड़िया मिला है. रेंजर ने बताया कि टीम ने घेराव कर भेड़िए को गोली मारी है. ये भेड़िए चार मासूम को निवाला बना चुका था. जबकि 18 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद वन विभाग ने ये कार्रवाई की है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ ने इस संबंध में आदेश दिया था. जिसके बाद वन विभाग की टीम को ये सफलता मिली है. फिलहाल मादा भेड़िये की तलाश जारी है. वहीं डीएफओ राम सिंह यादव का कहना है कि संदिग्ध परिस्थितियों में भेड़िए की मौत हुई है. भेड़िए का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जिसके बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा.
इसे भी पढ़ें : पकड़ न आए तो गोली मार दें…भेड़िया प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे CM योगी, पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर 5 लाख रुपए सहायता देने का किया ऐलान
बता दें कि शनिवार को ही सीएम योगी बहराइच दौरे पर आए थे. यहां उन्हेंने भेड़िए के हमले से प्रभावित लोगों से मुलाकात की थी. मंझारा तौकली गांव के गांधी बाजार पहुंचकर सीएम ने पीड़ितों का हाल चाल जाना था. इस दौरान सीएम योगी ने हवाई सर्वेक्षण करने निकले थे, तभी सीएम योगी 2 जानवर दिखाई दिए थे. सीएम योगी ने वन विभाग को पकड़ने आदेश दिए. पकड़ न आने पर देखते ही गोली मारने के आदेश दिए थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें