दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक इंजीनियर को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया गया। 31 वर्षीय महिला की शिकायत के बाद महिला थाना में दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
छिंदवाड़ा की जनता से कमलनाथ की भावुक अपील, कहा- आप आखरी दम तक मेरा साथ देना
जानकारी के अनुसार महिला ने लिखित शिकायत में बताया कि दीपक कुमार बरकडे निवासी सुबखार द्वारा शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। इसके साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई है। जिसके बाद पुलिस ने शिकायत पर आरोपित के खिलाफ धारा 376, 376(2) (n), 506 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी अनुसार आरोपित दीपक वरकड़े डिंडोरी के नर्मदा घाटी प्राधिकरण विभाग में उपयंत्री के पद पर पदस्थ है। इधर मामले को लेकर पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H