संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. मुंगेली जिले के चिल्फी चौकी प्रभारी के खिलाफ एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. महिला ने मामले की शिकायत एसपी से की है. लेकिन आरोपी चौकी प्रभारी के खिलाफ किसी तरह की जांच नहीं की गई है.

बता दें कि पूरा मामला 16  तारीख की है. कुछ दिन पहले महिला का पति यौन शोषण के मामले में जेल गए थे. जेल से रिहा होने के बाद महिला अपने पति के साथ गिरफ्तारी के समय जब्त की गई मोबाइल को लेने चौकी पहुंची.

महिला का आरोप है कि इस दौरान मौका पाकर चिल्फी चौकी प्रभारी शिवकुमार  कोसरिया ने  महिला के साथ छेड़छाड़ किया. चौकी प्रभारी ने हाथ पकड़कर आपत्तिजनक हरकते की. पति ने आपत्ति की तो उसके सिर को दीवार से पटक दिया और हथकड़ी से मारा गया. जिससे पति के सिर पर चोंट आई थी. महिला ने इसकी शिकायत एसपी से की थी, शिकायत के बाद भी मुंगेली पुलिस ने चौकी प्रभारी शिवकुमार कोसरिया के खिलाफ अपराध दर्ज नहीं किया है.

बड़ा सवाल यह है कोई पीड़ित व्यक्ति यदि किसी मामले को लेकर बहुत उम्मीद के साथ न्याय मांगते हुए थाना पहुंचते हैं. इस दौरान थाना के जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा ही महिला से छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दे दिया जाता है, तो न्याय की उम्मीद लोग किससे करें.

मामले में मुंगेली जिले के पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी की भूमिका भी संदेह के घेरे में हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में छेड़छाड़ की पीड़ित महिला न्याय की गुहार लगाकर दर-दर भटकने को मजबूर है. बहरहाल देखना होगा कब तक महिला को न्याय मिलता है.

झूठे मामले में फंसाने का प्रयास-चौकी प्रभारी शिवकुमार कोसरिया

आरोप पर चिल्फी चौकी प्रभारी शिवकुमार कोसरिया ने महिला के द्वारा उन्हें झूठा मामला में फंसाने का प्रयास बताया है. उनका कहना है कि महिला के पति को कुछ दिनों पहले ही यौन शोषण के मामले में जेल भेजा गया था.

मामले में मुंगेली के पुलिस अधीक्षक सीडी टंडन ने जांच कराने की बात कही है.