हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी में तीन तलाक का मामला सामने आया है. राजातालाब में रहने वाली महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता ने बताया कि मारपीट का विरोध किए जाने पर पति ने तीन तलाक दे दिया. इसके साथ जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की.
इस शिकायत के बाद पुलिस ने जहीर हुसैन के खिलाफ तीन तलाक और प्रताड़ना का मामला दर्ज कर आऱोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी आदतन बदमाश है. आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में 3 स्थायी वारंट जारी किया है.
सिविल टीआई आरके मिश्रा के मुताबिक, 2009 में पीड़िता की शादी आरोपी के साथ हुई थी. आरोपी गुंडा बदमाश है, उसके खिलाफ तीन मामलों में स्थायी वारंट भी है. यह आये दिन मोहल्ले में दादागिरी भी करता था. पीड़िता की शिकायत के बाद केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने सितम्बर माह में पीड़िता को तीन तलाक दिया था. इसके बाद महिला मायके में थी. आरोपी लगातार महिला को धमकी दे रहा था.