विकास कुमार/सहरसा: जिले के सदर अस्पताल में एक बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, 8 घंटे के बाद भी परिजन को शव के लिए एम्बुलेंस तक मुहैया नहीं करवाया गया. परिजन ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही व गैर जिम्मेदार का आरोप लगाया है और स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारी से जांच व कार्रवाई मांग किया है. 

महिला की हुई मौत

मृतका की पहचान सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सकड़ा पहाड़पुर वार्ड 01 निवासी धनेश्वर राम की 65 वर्षीय पत्नी चंद्रकला देवी के रूप में हुई है. मृतका के परिजन रूबी कुमारी ने बताया कि बीते 3 दिन पहले सदर अस्पताल मे भर्ती करवाया गया और महिला अस्पताल के इमरजेंसी मे इलाजरत थी, लेकिन शुक्रवार के अहले सुबह 4 बजे महिला की मौत हो गई. 

आवश्यक कार्रवाई की मांग

परिजन ने आरोप लगाया कि अस्पताल मे इलाज के दौरान अनदेखी की गई. जिस वजह से जान चली गई है और अब शव को ले जाने के लिए सरकारी एम्बुलेंस तक नहीं दिया गया है, ऐसे मे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को लेकर सिविल सर्जन से जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर बोला हमला, कहा- ‘𝐓𝐢𝐫𝐞𝐝 𝐂𝐌 को गवर्नेंस से कोई लेना-देना नहीं है’