अलीगढ़. अतरौली थाना क्षेत्र में इंजेक्शन लगने से मरीज की मौत का मामला सामने आया है. जहां कंपाउंडर ने बीमार महिला को इंजेक्शन लगाया जिसके बाद उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि डॉक्टर की गैर मौजूदगी में कंपाउंडर ने महिला को इंजेक्शन लगाया था. महिला पेट के दर्द की जांच कराने आई थी. महिला के पिता का आरोप है कि कंपाउंडर ने गलत इंजेक्शन लगाया. ये इंजेक्शन एक्सपायरी डेट का बताया जा रहा है. मौत के बाद कंपाउंडर समेत अन्य स्टाफ फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक इस्माइलपुर की 32 वर्षीय सर्वेश, पत्नी प्रवीन कुमार मजदूरी करते थी. करीब 2 साल पहले पति प्रवीण की मौत हो चुकी है. मृतिका के पिता और भाई ने बताया कि सर्वेश की कुछ दिनों से तबियत सही नहीं थी. इसलिए वो मायके में रह रही थी. वहीं उसका इलाज चल रहा था. रविवार दोपहर वो अतरौली के राठी चौराहा स्थित एक क्लिनिक से दवा लेने आई थी.
इसे भी पढ़ें : बेचारा पति क्या ही करता… शादी के 6 महीने बाद पति ने पत्नि को प्रेमी संग किया विदा, डरे सहमे पति ने खुद कराए फेरे
जब वह क्लीनिक पहुंची तो वहां डॉक्टर नहीं थे. जिसके चलते कम्पाउंडर ने इंजेक्शन लगा दिया. इसके कुछ देर बाद से ही सर्वेश की तबीयत और बिगड़ने लगी. उसके मुंह और नाक से झाग निकलने लगा. देखते ही देखते सर्वेश ने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद मौके पर मौजूद कम्पाउंडर और अन्य स्फाट फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें