फिरोजाबाद. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में ट्रेन में भीषण गर्मी और भीड़ की वजह से एक महिला की मौत हो गई. महिला दम घुटने से बेहोश हुई थी. जिसके बाद पुलिस और परिजन महिला को हॉस्पिटल ले गए थे. जहां हॉस्पिटल में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया है. पूरा मामला शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन का है.

इसे भी पढ़ें: Punjab News: दिल दहला देने वाला मंजर, 2 साल के बच्चे को ACP की गाड़ी ने कुचला… फिर खुद ही ले गए अस्पताल, बच्चे की मौत

दरअसल, एक महिला अपने परिवार के साथ कालका एक्सप्रेस से थाना नारखी के गांव आसलपुर की गीता देवी पत्नी भूरी सिंह का मायका थाना शिकोहाबाद के गांव नगला राजाराम में हैं. भूरी सिंह मायके पक्ष के लोग प्रयागराज में मौजूद संगम स्नान करने जा रहे थे. इसी दौरान महिला की ट्रैन की बोगी में प्रवेश करते ही अचानक तबीयत बिगड़ गई.

इसे भी पढ़ें: हत्या के जुर्म में पिता और भाई को जेलः 9 साल बाद बेटी लौटी जिंदा, सबसे बड़ा सवाल- लाश किसकी? अब बेटी भाई को न्याय दिलाने खा रही दर दर की ठोकरें

बेहोशी हालत में जीआरपी एवं परिजन महिला को शिकोहाबाद के जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर आए. महिला की मौत के बाद जहां परिवार में कोहराम मच गया. वहीं मायके पक्ष ने प्रयागराज जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया. जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है.

ये भी पढ़ें-