प्रीत शर्मा, मंदसौर। मंदसौर जिला अस्पताल (Mandsaur District Hospital) में नर्सों की लापरवाही ने एक महिला से उसकी जिंदगी छिन ली। मंदसौर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। इससे गुस्साएं परिजनों ने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को शांत किया। बाद में तहसीलदार मुकेश सोनी ने वार्ड में भर्ती मरीजों और मृतक के परिजनों के बयान लिए जिस पर जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ।

Big Crime Breaking: MP में कोचिंग पढ़ने जा रही तीन छात्राओं का अपहरण, नशीला पदार्थ सुंघा कर किडनैपर बच्चियों को लेकर भागा

मंदसौर जिला अस्पताल में लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां एक मरीज के परिजनों ने नर्सों की लापरवाही से महिला की मौत हो जाने के आरोप लगाए हैं। महिला की मौत होने पर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा भी किया।

Exclusive: बिशप पीसी सिंह का राइट हैंड कौन? सुरेश जैकब, संजय सिंह या रचना सिंह, EOW की कार्रवाई और पूछताछ जारी

बताया जा रहा है कि नीमच जिले के हरवाड़ गांव से नंदू बाई को घबराहट और बुखार की शिकायत के बाद परिजनों ने मंदसौर जिला अस्पताल में सोमवार रात भर्ती किया था। तब से ही महिला को सांस की समस्या हो रही थी। परिजनों ने वहां मौजूद स्टाफ नर्स से ऑक्सीजन लगाने की मांग की। सांस की समस्या होने का बावजूद भी महिला मरीज को नर्सों ने ऑक्सीजन सपोर्ट नहीं दिया। इसके बाद महिला ने मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया। महिला की मौत होने पर परिजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। साथ ही अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए। हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को शांत किया। बाद में तहसीलदार मुकेश सोनी ने वार्ड में भर्ती मरीजों और मृतक के परिजनों के बयान लिए जिस पर जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया। इसके बाद मृतिका के परिजन शांत हुए।

रेलवे स्टेशन पर मिला 20 दिन का बच्चाः प्लेटफॉर्म नंबर-2 के बाहर बिना कपड़ों के पड़ा था, GRP ने जिला अस्पताल पहुंचाया, CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus