कुमार इंदर, जबलपुर। एमपी में मसीह समुदाय के धर्म गुरू बिशप और द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के चेयरमैन पीसी सिंह के घर ईओडब्ल्यू के छापे एवं गिरफ्तारी के बाद उसके राजदारों के ऊपर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है। ईओडब्ल्यू की जांच और पूछताछ में भ्रष्टाचार के तहत काली कमाई की परतें भी खुल रही है। फिलहाल इस मामले में ईओडब्ल्यू की कार्रवाई और पूछताछ जारी है।

इसी कड़ी में यह भी सवाल उठ रहा है कि कहां है बिशप पी सी सिंह का राइट हैंड? बताया जाता है कि सुरेश जैकब बिशप का राइट हैंड है। जबलपुर में क्राइस्ट चर्च स्कूल का मैनेजमेंट सुरेश जैकब ही देखता है। भ्रष्टाचार के इस पूरे खेल में उसका अहम रोल बताया जाता है। छापे वाले दिन सुरेश जैकब जबलपुर में ही था। उसके पास भी बेतहाशा दौलत निकल सकती है। उसके अलावा रचना सिंह और संजय सिंह भी बिशप के सहभागी बताए जा रहे हैं।

बताया जाता है कि नागपुर में रचना सिंह ने ही बिशप पी सी सिंह को पनाह दी थी। चार लोगों की चौकड़ी मिलकर कारनामों को अंजाम देती थी।
बता दें कि आय से अधिक संपत्ति एवं मिशन स्कूल के लिए आवंटित जमीन का व्यवसायिक उपयोग करने वाले अरबपति बिशप पीसी सिंह को ईओडब्ल्यू की टीम ने सीआईएसएफ(CISF) की मदद से कल सोमवार को नागपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। घर पर ईओडब्ल्यू की रेड के बाद बिशप गिरफ्तारी से बचने लगातार ठिकाने बदल रहा था। बिशप पर तमाम एजेंसियां नजर बनाए हुए थी। वे दिल्ली से बेंगलुरु और बेंगलुरु के बाद नागपुर एयरपोर्ट पहुंचा था और ईओडब्ल्यू के हत्थे चढ़ गया।

नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: शरीर व प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप, 8 महीने पहले हुई थी शादी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus