ग्रेटर नोएडा. सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने 40 वर्ष से अधिक आयु के पुरुषों को मिस्ड कॉल और मैसेज भेजकर जाल में फंसाने वाले हनीट्रैप गिरोह का खुलासा किया है. गिरोह पीड़ितों को जेल भिजवाने का डर दिखाकर वसूली करता था.

पुलिस ने सूरजपुर निवासी कविता, उसके प्रेमी फारुख, कविता की भतीजी पूजा और विष्णु के अलावा एक किशोरी को पकड़ा है. शुरुआती जांच में पांच पुरुषों से सात लाख की वसूली का खुलासा हुआ है. पुलिस अन्य पीड़ितों को तलाश रही है. एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी थी कि एक युवती ने उसे कॉल कर पहले दोस्ती की फिर सात जनवरी को मिलने के बहाने सूरजपुर बुलाया. वह बाइक से देवला गांव पहुंचा.

इसके बाद युवती उसके साथ बाइक से जाने लगी, तभी वैगनआर कार से कविता, फारुख और कविता का पूर्व पड़ोसी विष्णु पहुंचे. आरोपियों ने बेटी को जाल में फंसाकर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए पिटाई कर दी.

फारुख ने खुद को वकील बताकर दुष्कर्म के केस में जेल भेजने की धमकी दी. आरोपियों ने पीड़ित से नकदी और पेटीएम के माध्यम से 1.63 लाख रुपये हड़प लिए और मोबाइल भी छीन लिया. इसके बाद पीड़ित सूरजपुर कोतवाली पहुंचा.