नई दिल्ली। एक बार फिर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली शर्मसार हो गई है. यहां महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. ताजा घटना में 36 वर्षीय एक महिला के साथ 3 लोगों ने गैंगरेप किया. पुलिस ने फिलहाल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान नानवीन सिंह भंडारी (28), बिश्व मोहन आचार्य (26) और अक्षय तनेजा (30) के रूप में हुई है, जिन्हें अपराध करने के 4 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) घनश्याम बंसल ने कहा कि पुलिस चौकी मादीपुर में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने पंजाबी बाग पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 डी (बलात्कार के लिए सजा) और 328 (अपराध करने के इरादे से चोट पहुंचाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की. फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

दिल्ली के पंजाबी बाग स्थित रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियों को आग बुझाने में लगाया गया, पूरे इलाके की घेराबंदी

2 अप्रैल को युवती के साथ गैंगरेप की हुई थी वारदात

पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर इलाके में अपने ऑफिस से घर लौट रही 26 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई थी. गैंगरेप के दोनों आरोपी पीड़िता के परिचित ही थे. पुलिस ने बलात्कार के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया कि महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद आरोपियों पर गैंगरेप, बंधक बनाने और चोट पहुंचाने सहित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.

दिल्ली फायर सर्विस के अभियान से गृहिणियों और छात्रों को बनाया जाएगा फायर फाइटर, जागरूकता से पाएंगे आग पर काबू