Maharashtra: महाराष्ट्र के पुणे (Pune) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला को रसोइए से प्यार हो गया. दोनों की शादी भी तय हो गई, लेकिन महिला को कुछ दिनों बाद उससे मन भर गया और शादी से इंकार कर दिया. इतना ही नहीं रसोइए ने महिला की बात नहीं मानी तो उसने मंगेतर को शादी में पहुंचने से रोकने उसने हत्या (Murder) करवाने की सुपारी दे डाली.

Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल पेश होने से पहले NDA और INDIA गठबंधन की बड़ी बैठक, इधर AIMIM ने देशभर में आंदोलन करने की धमकी दी

दरअसल अहिल्यानगर जिले की एक महिला की शादी 23 वर्षीय सागर कदम के साथ तय हुई थी. दोनों का पहले से प्रेम प्रसंग था. युवक रसोइए की नौकरी करता था. कुछ दिनों में दोनों की शादी होने वाली थी. मगर महिला का मन बदल गया और उसने शादी से इंकार कर दिया.

वक्फ संशोधन बिल को संसद में पास होने से कोई नहीं रोक सकता!, इंडिया गठबंधन का दम भी नजर आएगा बेदम, नंबर गेम के पूरे खेल को समझिए

हालांकि सागर ने शादी तोड़ने से इनकार कर दिया. इस बात से महिला ने उसे रास्ते से ही हटाने का प्लान बना लिया. महिला ने अपने ही मंगेतर की हत्या करवाने साजिश रच डाली. महिला ने अपने ही पांच साथियों को 1.5 लाख रुपये की सुपारी दी और कहा कि, मेरे होने वाले पति को मार डालो लेकिन उसकी इस करतूत का जब पता चला तो वह रातोरात कहीं गायब हो गई.

अमेरिकी नागरिक को दिल्ली हाईकोर्ट ने दी राहत, केंद्र से कहा-‘वैध OCI कार्डधारकों के अधिकार को…’

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, महिला का मंगेतर बानेर में एक फास्ट फूड रेस्तरां में रसोइया है. साजिश के तहत महिला के कहने पर उसके पांच साथियों ने यवत के पास खामगांव में सागर की बेदर्दी से पिटाई की. अहिल्यानगर के कर्जत तालुका के रहने वाले सागर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. युवक ने पुलिस को बताया कि हमलावर कह रहे थे कि पैर तोड़ दो ताकि यह शादी में शामिल न हो सके.

वक्फ बिल के समर्थन में मुस्लिम समाज: भोपाल में बुर्का पहनकर सड़क पर उतरीं महिलाएं, शुक्रिया मोदी जी के पोस्टर लहराए, ढोल बाजे के साथ जमकर की आतिशबाजी

आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पीड़ित की शिकायत पर 1 एक अप्रैल को पुलिस ने मामला दर्ज किया. युवक सागर कदम ने पुलिस को यह भी बताया कि 21 और 22 फरवरी को अज्ञात नंबर से धमकी भी मिल चुकी है, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांची और वारदात में शामिल महिला के चचेरे भाई को दबोचा. पुलिस पूछताछ में आरोपित ने मामले का खुलासा कर दिया. महिला ने अपने मंगेतर को मारने के लिए जिन पांच लोगों को सुपारी दी थी, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m