रायबरेली. एक महिला अपने चोटिल पति को हाथ रिक्शा से पैदल-पैदल लेकर जिला अस्पताल पहुंची. जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले महिला के पति का एक्सीडेंट हुआ था और उसके पैर में गंभीर चोट लग गई थी. रात में अचानक उसके पैर में दर्द शुरू हुआ और वह अपने पति को रिक्शे से लेकर जिला अस्पताल पहुंची. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो यूपी के रायबरेली का बताया जा रहा है. सुनीता ने बताया कि वह बहुत गरीब है, उसके पति रामदुलारे की चोट की वजह से काम धंधा पूरी तरह से बंद हो गया है. उनके पास एंबुलेंस के लिए रुपये नहीं थे. इसलिए वो खुद ही रिक्शा चलाकर अपने पति को अस्पताल लेकर आई. जब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ें – बदहाल व्यवस्था : अस्पताल में मरीजों के बेड पर आराम फरमाता नजर आया कुत्ता, Video वायरल

समाजवादी पार्टी ने वीडियो ट्वीट कर कहा कि ‘यूपी के रायबरेली का ये वीडियो देखिए. एम्बुलेंस ना मिलने के कारण महिला ने पति को रिक्शे पर लाद कर खुद रिक्शा खींचकर अस्पताल ले गई. ब्रजेश पाठक मीडिया बुलाकर सदरी उतारकर देने की नौटंकी करना छोड़िए. यूपी की बिगड़ी स्वास्थ्य सेवाओं ने आपके कपड़े-लत्तों की धज्जियां उड़ा दी हैं!’

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक