मनोज यादव, कोरबा। कोरबा। रामपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत पोड़ी बहार बस्ती में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक महिला की रक्तरंजित लाश उसके ही घर पर मिली। 35 वर्षीय पुष्पा श्रीवास की लाश घर के बेड रूम पर मिली। घटना की सूचना पर रामपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर जांच शुरु कर दी है।
मामले में रामपुर चौकी पुलिस ने मृतिका पुष्पा श्रीवास के पति को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि पति पत्नी के बीच चरित्र संदेह को लेकर विवाद हुआ था।
बस्ती वासियों के माने तो पति पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था बीते रात भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ था।