प्रमोद कुमार/कैमूर। जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक सड़क दुर्घटना में 30 वर्षीय महिला की मौत हो गई। यह हादसा भरखर गांव के काली स्थान के पास रामगढ़–मोहनिया पथ पर हुआ जहां रॉन्ग साइड से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में मौके पर ही गई जान
दुर्घटना के समय महिला ऑटो रिक्शा पर सवार थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई और घायल महिला को तत्काल मोहनिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया।
अस्पताल में मृत घोषित
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मोहनिया थाना की पुलिस और मृतका के परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
मृतका की हुई पहचान
मृतका की पहचान मोहनिया थाना क्षेत्र के दसौती गांव निवासी अमरजीत खरवार की पत्नी ज्ञानती देवी (30) के रूप में हुई है। मृतका के भसुर दिलीप खरवार ने बताया कि ज्ञानती देवी अपने भाई के सड़क हादसे में घायल होने की सूचना मिलने पर उसे देखने के लिए मायके कोचस थाना क्षेत्र के गुड़िया गांव जा रही थी।
परिवार में मातम
ज्ञानती देवी अपने पीछे दो पुत्र – 12 वर्षीय आशीष कुमार और 7 वर्षीय साजन कुमार को छोड़ गई हैं। हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और उन्होंने जिला प्रशासन से सरकारी मुआवजा देने की मांग की है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



