रायपुर. आबकारी विभाग की टीम ही तस्करों से घिर चुकी थी. टीम फिर भी चार घंटे तक अलग- अलग रास्तों से भागने की कोशिश कर रहे तस्करों का पीछा करती रही. रात में तस्करों ने चार घंटे तक आबकारी विभाग की टीम को खूब छकाया. बाद में लगभग 50 पेटी शराब को रास्ते में फेंक-फेंककर तोड़ दिये. नदी किनारे फेंके गये 10 पेटी अवैध शराब को कब्जे में लिया गया. अंततः आरोपी भागने में कामयाब हो गये.
बीती रात राजधानी में आबकारी विभाग ने 10 पेटी अवैध शराब जब्त किया. बीती रात 12 बजे आबकारी विभाग की टीम को एक मुखबिर से सूचना मिली कि बड़ी मात्रा में अवैध शराब खपाया जा रहा है. आबकारी विभाग की टीम ने शराब तस्करों का पीछा किया. शराब तस्कर तीन गाड़ियों में थे और हथियारों से लैस थे.
आबकारी विभाग की टीम ने बताया कि शराब मध्यप्रदेश के धार जिला से है. तस्करों की गाड़ियों का नंबर नोट कर लिया गया है. जल्द ही अवैध शराब मामले में बड़े गिरोह का पर्दाफाश होगा. हालाँकि शराब तस्करों को देर रात पकड़ने गई टीम में आबकारी विभाग सिविल लाइन प्रभारी ममता शर्मा के साथ अन्य 3 लोग भी मौजूद थे.