खरसिया। ऋण पुस्तिका दुरुस्त करने के नाम पर आवेदक से 4000 रुपए रिश्वत लेते महिला पटवारी को एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के विरूद्ध धारा-7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत विधिवत कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, ग्राम बड़ेदेवगांव, तहसील खरसिया निवासी आवेदक संजय साहू ने स्वयं और दो नाबालिक भाइयों के नाम से गांव में जमीन खरीदी थी. समय के साथ भाइयों के बालिग होने पर ऋण पुस्तिका दुरुस्त कराने के लिए उसने पटवारी सुमित्रा सिदार से संपर्क किया, जिसने इस कार्य के लिए 4000 रूपए रिश्वत की मांग की.

इस पर आवेदक संजय साहू ने ३ मार्च 2020 को लिखित शिकायत पत्र उप पुलिस अधीक्षक, एन्टी करप्शन ब्यूरो, बिलासपुर के समक्ष प्रस्तुत किया. शिकायत की वाईस रिकार्डर देकर सत्यापन कराया गया जो सही पाया गया. इस पर 14 मई को एसीबी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कुमारी सुमित्रा सिदार, पटवारी हल्का नंबर-16, ग्राम-बकेली, तहसील-खरसिया को प्रार्थी से 4000रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ने में कामयाबी पाई.