लखनऊ. राजधानी लखनऊ में एक युवक की हत्या से क्षेत्र में हड़कंप मच गया हैं. एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी.

मोहनलाल गंज में एक महिला ने अपने पति को मार दिया हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं. जिसके बाद बताया गया कि महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. महिला के मासूम बच्चों ने अपने पिता की मौत का राज खोला और बताया कि किस तरह से उनकी मां ने पिता की हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें – Crime News : महिला की गला रेतकर हत्या, खेत पर मिला शव

बच्चों ने बताया कि मां और उनके प्रेमी ने पापा के साथ मारपीट की. जब पिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी इसके बाद उन्हें फांसी पर लटका दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं. हत्या की बारदात के बाद आरोपी पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हैं.