पठानकोट. पठानकोट और हिमाचल प्रदेश के अधीन आने वाले गांव छन्नी बेली में एक महिला की नशीला पदार्थ (चिट्टा) निगलने से मौत हो गई है. छन्नी बेली एरिया नशा और नशा तस्करी का गढ़ माना जाता है. जहां आए दिन हिमाचल प्रदेश की पुलिस और पंजाब पुलिस नशे की बरामदगी के लिए छापामारी करती रहती है. यहीं नहीं, बीती रात भी जिला नूरपुर के थाना डमटाल की पुलिस और नारकोटिक्स टीम ने गांव छन्नी बेली में संयुक्त रूप से नशा तस्करों पर कार्रवाई की.

इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि छन्नी बेली में एक महिला चिट्टे का व्यापार करती है. इसके बाद पुलिस और नारकोटिक्स की टीम गुप्तचर की ओर से बताई जगह पर दबिश देने के लिए पहुंची. जैसे ही पुलिस महिला नशा तस्कर के घर पहुंची तो महिला ने पुलिस को देखकर चिट्टा निगल लिया.

इसके बाद महिला की तबीयत खराब हो गई. इस समय उसको इंदौरा के एक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया. यहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतिक की पहचान सुनीता (37) पत्नी राजेश कुमार, निवासी सुजानपुर जिला पठानकोट के रूप में हुई है. थाना डमटाल के प्रभारी कल्यान सिंह ने बताया कि मृतिक हलका सुजानपुर जिला पठानकोट की रहने वाली है और इस पर पहले भी एक्साइज एक्ट और एनडीपीएस एक्ट तहत 20 के करीब मामले दर्ज हैं.