शिवम मिश्रा, रायपुर. खारून नदी में एक महिला ने आज अपने तीन साल के बच्चे को खारून नदी में फेंक दिया. यह नजारा एक युवक ने देखा तो उसने अपनी जान की परवाह किए बिना तत्काल नदी में छलांग लगा दी. युवक ने बच्चे को सही सलामत नदी से बाहर निकाल लिया. बच्चे को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.

घटना के बाद आस-पास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना डीडी नगर थाने को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने महिला को डीडी नगर थाना लेकर आई. जानकारी के मुताबिक महिला मानसिक रूप से बीमार है. महिला बच्चे को नदी में फेंकने के बाद खुद भी कूदने का प्रयास कर रही थी.

डीडी नगर थाना प्रभारी मंजू ममता राठौर के मुताबिक, महिला मानसिक रूप से कमजोर है और उसका पति काम के सिलसिले से बाहर रहता था. उसी के कारण वह परेशान होकर घर से झूठ बोलकर बच्चे को महादेवघाट लाई. बच्चे को नदी में फेंद दिया. इसके बाद खुद कूदने का प्रयास कर रही थी. बच्चे की उम्र 3 साल है और उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. महिला को अभी थाने में रखा गया है. कुछ देर बाद उसे सखी सेंटर भेज दिया जाएगा.