प्रमोद निर्मल, मोहला-मानपुर। जिले में सूचना का अधिकार कानून (RTI) के नाम पर अवैध वसूली का गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिले के छात्रावास अधीक्षकों ने मोहला थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराकर खैरागढ़ निवासी महिला पर चार लाख रुपए ऐंठने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें : जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष की नियुक्ति, जानिए किन्हें मिली जिम्मेदारी…

छात्रावास अधीक्षकों की शिकायत की पुष्टि करते हुए मोहला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कपिल देव चंद्रा ने बताया कि छात्रावास अधीक्षकों ने बताया कि निवासी दाऊ चौरा, वार्ड क्रमांक–17, खैरागढ़ निवासी विजयलक्ष्मी ने जिले के समस्त छात्रावासों से सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी मांगी थी. जिसके बाद सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग मोहला–मानपुर ने 24 सितंबर और 11 नवंबर को उन्हें आवश्यक दस्तावेजों के साथ कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए, जिसे उक्त महिला अवलोकन कर सके.

शिकायत में छात्रावास अधीक्षकों ने बताया कि अवलोकन के दौरान महिला ने त्रुटियां निकालते हुए प्रशासकीय कार्रवाई करने की धमकी दी. इस धमकी के डर कर जब अधीक्षकों ने मामले को न बढ़ाने का अनुरोध किया गया तो पैसे की मांग की गई. जब उन्हें पैसे देने से मना किया गया तो सीधे तौर पर कलेक्टर व उच्चाधिकारियों से शिकायत की बात कर डराया गया. इस पर विवशतापूर्ण सभी अधीक्षकों ने 4 लाख रुपए जमा कर विजयलक्ष्मी को नकद और यूपीआई के माध्यम से भुगतान किया था.
मोहला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कपिल देव चंद्रा ने कहा है कि इन तथ्यों का उल्लेख करते हुए छात्रावास अधीक्षकों द्वारा किए गए शिकायत पर महिला व अन्य संबंधितों की थाने बुलवाकर उनसे कथन लिया जाएगा. आवश्यक जांच उपरांत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



