कपिल मिश्रा, शिवपुरी। शिवपुरी में सिंध नदी अभी भी उफान पर है। फिर भी लोगों की लापरवाही कम नहीं हो रही है। इसी लापरवाही की एक बानगी शनिवार को देखने को मिली। सिंध नदी के आसपास के गांव खाली कराने के बावजूद महिला अपने बच्चों के साथ नदी के किनारे के गांव स्थित घर में लौट रही थी और नदी को पार कर रही थी। तभी नदी के तेज बहाव में महिला अपने दो बच्चों के साथ बह गई, लेकिन गांव वालों ने बच्चों को तो बचा लिया, लेकिन महिला नदी के तेज बहाव के साथ बहती चली गई.
इसो भी पढ़ें : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास और अधोसंरचना के लिए टास्क फोर्स का गठन, 12 विभाग शामिल
शिवपुरी के बदरवास तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव दौलतपुर में एक महिला सिंध नदी के तेज बहाव में बह गई। महिला का नाम नन्ही बाई बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सिंध नदी के किनारे के सभी गांव को खाली करा लिया गया था। मगर आज सुबह महिला अपने दो बच्चों के साथ अपने पुराने घर लौट रही थी तभी ये हादसा हुआ। फिलहाल बच्चों को ग्रामीणों की सहायता से बचा लिया गया है। और बच्चों का उपचार जारी है. वहीं तेज बहाव में बही महिला का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है.
इसो भी पढ़ें : सिंध नदी के उफान में फंसे लोग, 76 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया सुरक्षित
वहीं चारो तरफ से पानी से घिरे ग्रामीणों को अभी भी प्रशासनिक मदद का इंतजार है। अभी तक कोई भी प्रशासनिक मदद नहीं पहुंच पाई है। क्योंकि एनएच46 का संपर्क सिंध किनारे के उस पार के सभी गांव से पूरी तरह कट गया है।
इसो भी पढ़ें : नहाने गए दो युवक नदी में डूबे, 1 का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लि