मिथलेश गुप्ता, जशपुर। जिले के नारायणपुर गांव में एक युवती की संदिग्ध हालत में लाश बरामद हुई है. शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मृतका के दोनों हाथ बंधे थे. प्राथमिक जांच में पुलिस युवती की हत्या की आंशका जताई है.
एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि फिलहाल लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पोस्टमार्टम के लिए शव को कुनकुरी भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इसमें कुछ कहा जा सकता है. आसपास के लोगों से भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव तीन से चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा है.