अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां सत्ताधारी एक नेता से बदला लेने के लिए एक शख्स ने सड़क हादसे में घायल होने के दौरान फर्जी लूट की कहानी रची। वहीं लूट की वारदात होने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। पूरे मामले में पुलिस ने जांच कर आगे की कार्रवाई की है।

लूट की फर्जी घटना की कहानी गढ़ना युवक को आसान तो लगा था, लेकिन उसकी कहानी बहुत देर तक टिक न सकी। उस कहानी में एक महिला का किरदार ने इस झूठी लूट की कहानी की पोल खोल कर रख दी। फर्जी लूट की घटना को अंजाम देने वाले शख्स को कोतवाली पुलिस ने समझाइश देकर छोड़ा है। दरअसल, जिले के कोतवाली अंतर्गत कल्याणपुर अंडर ब्रिज के पास 7 दिसंबर को राजू ढीमर पर धारदार हमला कर लूट की फर्जी घटना का भंडाफोड़ हो गया है।

MP को 16 दिन में मिलेगी 16 हजार करोड़ की सौगात, मोहन सरकार के 1 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री देंगे बड़ा गिफ्ट, जानिए कब से शुरू होगा सिलसिला?

दरअसल राजू अपने पड़ोस की एक महिला को बाइक में लेकर जा रहा था। जैसे ही कल्याणपुर अंडर ब्रिज के पास पहुंचा उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। बाइक में सवार महिला बेहोश हो गई और राजू के सर पर गंभीर चोट आई। इस दौरान राजू के ख़ुरापत दिमाग में इस दुर्घटना को लूट में तब्दील करने की योजना बनाई। पुरानी रंजिश जमीनी विवाद का बदला लेने के लिए इस घटना का इल्ज़ाम एक नेता पर लगते हुए अस्पताल पहुंच गया।

हादसा या आत्महत्या? बालकनी से गिरकर महिला की मौत का CCTV आया सामने, परिजनों से पूछताछ में जुटी पुलिस

जहां अपने बयान पर राजू पर नेता शक्ति सिंह द्वारा धारदार हथियार से हमला करा लूट की घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया। राजू की इस झूठी कहानी में घायल महिला की इंट्री हुई और उसने राजू के इस फर्जी लूट की घटना की पोल खोल दी। महिला के इस मनगढ़ंत फर्जी लूट की घटना को अंजाम देने वाले राजू को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्रवाई की है। इस पूरे मामले में शहडोल कोतवाली थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी का कहना एक फर्जी लूट की घटना सामने आई थी। जिसकी बारीकी से जांच की गई तो लूट जैसी कोई घटना हुई नहीं निकली। बल्कि राजू द्वारा रंजिशन में बदला लेने के लिए सड़क हादसे के बाद लूट घटना को अंजाम देने की फर्जी कहानी रची थी। जिसका खुलासा हो गया है। आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m