बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक महिला की भूख से मौत हो गई है. मृतक महिला का नाम सकीना है वह कई दिनों से बीमार थी और राशन लेने नहीं जा पाई थी. मामले की जानकारी लगने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है और मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
पति का कहना है कि कई दिनों से खाना नहीं मिलने की वजह से ही उसकी पत्नी की तबियत खराब हुई थी. उसके पति का आरोप है कि वह बीमार होने की वजह से राशन लेने नहीं जा सक और जब उसका पति राशन लेने गया तो उसे राशन नहीं दिया गया. राशन नहीं देने के पीछे वजह फिंगर प्रिंट की बताई जा रही है. सकीना के नाम पर अंत्योदय राशन कार्ड था जिसमें राशन लेने के लिए उसके फिंगर प्रिंट की आवश्यकता थी.
आपको बता दें कि यूपी में योगी की सरकार बनने के बाद से पुराने राशन कार्ड रद्द कर दिए गए थे और नए सिरे से राशन कार्ड बनाए गए जिसमें बायोमैट्रिक मशीन पर अंगूठा लगाने के बाद ही दुकान से राशन दिया जाता है.
आपको बता दें कि झारखंड में भी भूख से कई लोगों की मौत हो गई, मृतकों के परिजनों का आऱोप था कि उन्हें राशन दुकान से राशन नहीं दिया गया था.