भारत में मानसून के समय बरसात न हो तो इसके लिए कई प्रकार के टोने-टोटके प्रचलित हैं. कहीं मेंढक की मेंढकी से शादी कराई जाती है तो कहीं छोटे बच्चों का समूह मुहल्ले बस्ती के हर घर पर जाकर अपने ऊपर पानी का बौछार करवाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में महिलाएं अपने क्षेत्र के भाजपा विधायक को कीचड़ से नहलाती दिख रहीं हैं. महिलाओं ने कीचड़ से नहलाने के बाद कहा कि अब इंद्र भगवान खुश होंगे और बारिश होगी.

बता दें कि यूपी के महाराजगंज जिले में अंधविश्वास के चलते बरसात न होने पर कीचड़ स्नान की परंपरा है. जिले में बारिश न होते देख इसी परंपरा का निर्वाह करते हुए नगर के पिपरदेउरा मुहल्ले की महिलाओं ने सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया और नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल को मंगलवार रात कीचड़ से नहला दिया. इसके बाद महिलाओं ने कहा कि अब इंद्र भगवान खुश होंगे और बारिश होगी.

इसे भी पढ़ें – BJP सांसद ने अपने घर के गृह प्रवेश में काम करने वालों को नहीं दी मजदूरी, मुख्यमंत्री से मजदूरों ने लगाई गुहार

सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने भी कहा कि भीषण गर्मी में सभी लोग परेशान हैं. बारिश न होने के कारण धान रोपाई नहीं हो पा रही है. पुरानी परंपरा रही है कि कीचड़ से किसी को नहलाने पर इंद्र भगवान खुश हो जाएंगे और बारिश होगी. इस आयोजन के बाद क्षेत्र में बारिश होगी. जिससे फसलों को भी फायदा होगा. इस अवसर पर सभासद सिनोद कुमार, गोपाल शर्मा, हरी सिंह आदि मौजूद रहे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक