रायपुर. महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने और मजनुओं पर नकेल कसने के लिए महिला सेल की स्थापना की गई थी. यह महिला सेल कुछ साल पहले पुलिस विभाग द्वारा बनाया गया था. जो लड़कियों और महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही इन्हें परेशान करने वाले युवको को सबक सिखाने का काम भी करता है.
सेल की महिला पुलिस कर्मियों द्वारा स्कूल कॉलेजों और अन्य सार्वजनिक जगहों पर पेट्रोलिंग कर मनचलों और मजनुओं के खिलाफ लगातार मुहिम चलाया जाता रहा है. जिसके चलते लड़कियों और महिलाओं को परेशान करने वाले असमाजिक तत्वों में भय का माहौल था. साथ ही यह महिला से उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करता था तो फोन,सोशल मीडिया अन्य किसी माध्यम से युवतियों और महिलाओं को परेशान कराते थे.
लेकिन पिछले सात महिनों से महिला सेल के पहिऐ पूरी तरह से थम गये है, महिला सेल के द्वारा पेट्रालिंग नहीं की जा रही है. जिसके चलते एक बार फिर असामाजिम तत्वों के हौसले बुलंद होते जा रहे है.
जब इस बारे में महिला सेल प्रभारी राजकुमारी कामडे से बात की गई तो उनका कहना था कि गाड़ी नहीं होने के कारण वे पेट्रोलिंग के लिए नहीं जा पा रही है. कामडे ने बताया कि हमारे पास 7 माहीनों से गाड़ी नहीं है. आला अधिकारियों के संज्ञान में यह बात है, जैसे ही गांड़ी आएगी, हम अपना काम शुरू कर देंगे.